January 29, 2026
Trending

‘बम से उड़ा देंगे…’, धमकी के बाद DC, SP और कोर्ट कॉम्पलेक्स खाली करवाया

  • April 16, 2025
  • 0

Last Updated:April 16, 2025, 12:32 IST Mandi Bomb Threat: मंडी में डीसी दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद डीसी, एसपी ऑफिस और कोर्ट कॉम्प्लेक्स को

‘बम से उड़ा देंगे…’, धमकी के बाद DC, SP और कोर्ट कॉम्पलेक्स खाली करवाया

Last Updated:

Mandi Bomb Threat: मंडी में डीसी दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद डीसी, एसपी ऑफिस और कोर्ट कॉम्प्लेक्स को खाली करवाया गया है. पुलिस और दमकल विभाग जांच में जुटे हैं. मंडी शहर में हड़कंप मच गया है.

‘बम से उड़ा देंगे…’, धमकी के बाद DC, SP और कोर्ट कॉम्पलेक्स खाली करवाया

Yashoraj IT Solutions

पुलिस ने डीसी दफ्तर और इसके आसपास के दफ्तरों को जाने वाले मुख्य गेट को बंद कर दिया है

हाइलाइट्स

  • मंडी में डीसी दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी मिली.
  • डीसी, एसपी ऑफिस और कोर्ट कॉम्प्लेक्स खाली करवाए गए.
  • पुलिस और दमकल विभाग जांच में जुटे हैं.

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में डीसी दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके चलते डीसी, एसपी ऑफिस और कोर्ट कॉम्प्लेक्स को खाली करवाया गया है. अब यहां पर दमकल विभाग के अलावा, पुलिस की जांच टीम भी पहुंच चुकी है. सूचना के बाद मंडी शहर में हड़कंप मच गया.

जानकारी के अनुसार, बुधवार को ईमेल के जरिये डीसी ऑफिस में बम लगाने की धमकी दी गई है, हालांकि, काफी देर तक मामले की पुष्टि नहीं हो पाई थी, लेकिन अब मंडी पुलिस ने आधिकारिक पुष्टि कर दी है और धमकी मिलने की बात मानी है.  पूरे परिसर को सील कर दिया गया है. पुलिस और सुरक्षा की विभिन्न टीमें अंदर मौजूद है. अंदर तीनों ऑफिसों की जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल, मंडी पुलिस प्रशासन की तरफ से एसपी ने मीडियो को बयान जारी किया है.

डीसी दफ्तर के गेट पर मौजूद लोग.

पुलिस ने गेट भी किया बंद

पुलिस ने डीसी दफ्तर और इसके आसपास के दफ्तरों को जाने वाले मुख्य गेट को बंद कर दिया है और सारे दफ्तर खाली करवाए गए हैं. गेट पर ताला लगाया गया है. वहीं, दमकल विभाग और बंब स्कवायड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची है.

एसपी साक्षी वर्मा की तरफ से जारी प्रेस रिलीज.

लोगों से मांगा सहयोग

एसपी साक्षी वर्मा की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि बुधवार को डीसी मंडी की ई-मेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ. एहतियात के तौर पर परिसर को खाली
करा लिया गया है तथा एसओपी के अनुसार एंटी सबोटेज चेक सहित सभी कदम उठाए जा रहे हैं. लोगों से सहयोग का आग्रह है.

homehimachal-pradesh

‘बम से उड़ा देंगे…’, धमकी के बाद DC, SP और कोर्ट कॉम्पलेक्स खाली करवाया

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar