January 29, 2026
Info Tech

Uttarakhand Board Results 2025: 19 अप्रैल को आ रहे उत्तराखंड 10th, 12th बोर्ड रिजल्ट, ऑनलाइन ऐसे करें चेक

  • April 16, 2025
  • 0

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 19 अप्रैल को आने वाले हैं। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) के रिजल्ट्स के लिए लाखों परीक्षार्थी इंतजार कर रहे हैं। UBSE को उत्तराखंड

Uttarakhand Board Results 2025: 19 अप्रैल को आ रहे उत्तराखंड 10th, 12th बोर्ड रिजल्ट, ऑनलाइन ऐसे करें चेक
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 19 अप्रैल को आने वाले हैं। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) के रिजल्ट्स के लिए लाखों परीक्षार्थी इंतजार कर रहे हैं। UBSE को उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद के नाम से भी जाना जाता है। 19 अप्रैल को बोर्ड अपने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करेगा। ये रिजल्ट्स एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिलीज किए जाएंगे जिसके लिए 19 अप्रैल सुबह 11 बजे का समय रखा गया है। रिजल्ट रिलीज होने के बाद परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम ऑनलाइन भी चेक कर पाएंगे। आइए हम आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड के माध्यम से बताते हैं कि 19 अप्रैल को UBSE के रिजल्ट्स आप किन-किन तरीकों से चेक कर सकते हैं। 

Yashoraj IT Solutions

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) के रिजल्ट्स देखने के लिए परीक्षार्थी अपने रोल नम्बर, जन्म तिथि और रजिस्ट्रेशन नम्बर आदि जैसे डिटेल्स भरकर परीक्षा परिणाम घर बैठे चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दी गई वेबसाइट्स पर जाकर अपने डिटेल्स भरकर रिजल्ट देख सकते हैं। ये वेबसाइट्स हैं- 
ubse.uk.gov.in
uaresults.nic.in

ऑनलाइन UBSE रिजल्ट कैसे चेक करें 
सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं। 
यहां जाने के बाद Board Results पर क्लिक करें। 
पेज पर आने के बाद अपना रोल नम्बर और कैप्चा कोड लॉगिन विंडो में भर दें। 
उसके बाद Get Result पर क्लिक कर दें। 
जैसे ही क्लिक करेंगे आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखा दिया जाएगा। 

बोर्ड ने इस साल रिजल्ट्स के लिए खास इंतजाम किए हैं। स्टूडेंट्स स्कूल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपने रिजल्ट्स चेक कर सकते हैं। इसके अलावा SMS के माध्यम से भी रिजल्ट्स चेक किए जा सकते हैं। Digilocker प्रोसेस के माध्यम से भी परिणाम देखे जा सकेंगे। 

NDTV वेबसाइट पर जाकर भी केंडिडेट रिजल्ट चेक कर सकते हैं जिसका तरीका हम आपको यहां बता रहे हैं- 
रिजल्ट चेक करने के लिए आप NDTV के पेज पर जाएं। 
पेज पर कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं रिजल्ट के लिए स्पेशल टैब मिलेगा। 
टैब पर क्लिक करके आप दिए गए स्पेस में अपना रोल नम्बर और अन्य डिटेल्स भर दें। 
सही डिटेल्स भरने के बाद Submit पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखा दिया जाएगा। 

आपको बता दें कि UBSE ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के बोर्ड एग्जाम 21 फरवरी 2025 से 11 मार्च 2025 तक कंडक्ट किए थे। एग्जाम्स में 2 लाख 23 हजार 403 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। पूरे राज्य में 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। एग्जाम्स में पास होने के लिए विद्यार्थियों को 33 प्रतिशत स्कोर प्रत्येक विषय में करना होता है। इसके साथ ही कक्षा 9 के वार्षिक परिणामों के आधार पर भी आकलन होता है, और कक्षा 9 के क्लास एटेंडेंस भी देखे जाते हैं। 10वीं के इंटरनल और मासिक एग्जाम की भी भूमिका इनमें होती है। 

जो परीक्षार्थी परीक्षा परिणामों से संतुष्ट नहीं होते हैं, वे री-चैकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रिजल्ट आने के 21 दिनों के भीतर यह आवेदन दिया जा सकता है। री-चेकिंग के रिजल्ट जुलाई 2025 के अंत तक घोषित किए जाएंगे। 

 

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar