व्यापारी वर्ग के लोग रहें सावधान, वाद-विवाद खड़ी कर सकती है परेशानी

Last Updated:
Capricorn Horoscope: मकर राशि के जातकों के लिए 16 अप्रैल यानी आज का दिन सामान्य रहने वाला है. व्यापारी और नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. वैवाहिक जीवन…और पढ़ें

मकर राशि
हाइलाइट्स
- मकर राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन मधुर रहेगा.
- नौकरीपेशा लोग विवाद से बचें, अपमान का सामना हो सकता है.
- तांबे के लोटे में साबुत चावल रखकर मंदिर में चढ़ाएं.
करौली. मकर राशि के जातकों के लिए 16 अप्रैल यानी आज का दिन सामान्य रहने वाला है. व्यापारी वर्ग के जातकों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि आज व्यापार में लाभ की स्थिति तो रहेगी लेकिन व्यापार को लेकर किसी से वाद-विवाद होने की भी संभावनाएं हैं. ठीक इसी तरह नौकरी से जुड़े जातकों को भी आज सावधान रहना होगा. आज कार्यस्थल पर नौकरीपेशा जातकों को उच्च अधिकारियों से अपमान हाथ लग सकता है.
ज्योतिषी कविता जांगिड़ के अनुसार, 16 अप्रैल, बुधवार के दिन मकर राशि के स्वामी चंद्रमा वृश्चिक राशि में अपना संचरण करेंगे. आज अनुराधा नक्षत्र में तृतीया तिथि रहेगी. ज्योतिषी का कहना है कि आज का दिन मकर राशि की जातकों के लिए सामान्य रहेगा.
नौकरी पेशा लोग विवाद से दूर रहने का करें प्रयास
ज्योतिषी के अनुसार आज मकर राशि के व्यापारी वर्ग और नौकरीपेशा को सावधान रहना है, क्योंकि व्यापार में आज लाभ की तो योग है लेकिन व्यापार को लेकर आज किसी से वाद-विवाद होने के भी प्रबल योग है. नौकरी पैसा लोगों को भी आज ऑफिस में उच्च अधिकारियों से अपमान सहने को मिल सकता है. जिससे नौकरीपेशा जातकों के मान सम्मान की ठेस भी पहुंच सकती है. मकर राशि की विद्यार्थी वर्ग के लिए बेहद खास है. विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग ले सकेंगे और कोई बड़ी सफलता की हासिल करेंगे.वहीं मकर राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन आज मधुर रहेगा. लेकिन पति-पत्नियों में से किसी एक का स्वास्थ्य भी खराब रह सकता है.
धार्मिक कार्यो के प्रति बढ़ेगी रूचि
ज्योतिषी के अनुसार, मकर राशि के जातक आज कोई लंबी यात्रा भी तय कर सकते हैं. इसके अलावा आज मकर राशि के जातकों के बाद धार्मिक क्रियाकलापों की रुझान ज्यादा रहेगा. आज के दिन को खास बनाने के लिए मकर राशि के जातकों को स्नान से निवृत होने के बाद लाल वस्त्र धारण करना शुभ रहेगा. उपाय के रूप में आज मकर राशि के जातकों को एक तांबे के लोटे में सबसे पहले साबुत चावल रखने हैं. इसके बाद इस लोटे के ऊपर स्वास्तिक बनाकर, इस लोटे को किसी हनुमान मंदिर में चढ़ा कर आना है. इस उपाय से दिन बेहतर गुजरेंगे.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
