January 29, 2026
Info Tech

बिल्ट-इन स्टायलस, 5000mAh बैटरी वाला Motorola Edge 60 Stylus हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

  • April 16, 2025
  • 0

Motorola Edge 60 Stylus को मंगलवार को भारत में लॉन्च किया गया। जैसा कि नाम से पता चलता है, हैंडसेट की सबसे नोटिसेबल चीज इसमें मिलने वाला बिल्ट-इन

बिल्ट-इन स्टायलस, 5000mAh बैटरी वाला Motorola Edge 60 Stylus हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Motorola Edge 60 Stylus को मंगलवार को भारत में लॉन्च किया गया। जैसा कि नाम से पता चलता है, हैंडसेट की सबसे नोटिसेबल चीज इसमें मिलने वाला बिल्ट-इन स्टायलस है। स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 2 SoC पर काम करता है और इसमें टॉप-ऑफ-द-लाइन कॉन्फिगरेशन में 8GB LPDDR4X RAM मिलती है। फोन में एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट है, जिसके जरिए ऑनबोर्ड 256GB स्टोरेज को 1TB तक बढ़ायाजा सकता है। Motorola का कहना है कि Edge 60 Stylus को दो साल के लिए OS वर्जन अपग्रेड और तीन वर्षों के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स प्राप्त होंगे।
 

Yashoraj IT Solutions

Motorola Edge 60 Stylus price in India, availability

Motorola Edge 60 Stylus को भारत में केवल एक वेरिएंट (8GB + 256GB) में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 22,999 रुपये रखी गई है। इसे पैनटोन जिब्राल्टर सी और पैनटोन सर्फ द वेब कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह फोन देश में मोटोरोला इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के साथ Flipkart और चुनिंदा रिटेल स्टोर के जरिए 23 अप्रैल को दोपहर 12 बजे IST से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Motorola ने कुछ लॉन्च ऑफर्स भी पेश किए हैं, जिसके तहत Flipkart से इसे खरीदने वाले ग्राहक 1,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा, Axis और IDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर के जरिए फुल स्वाइप ट्रांजेक्शन पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, रिलायंस जियो यूजर फोन खरीदने पर शॉपिंग, फ्लाइट और होटल बुकिंग डील सहित 8,000 रुपये कीमत के बेनिफिट हासिल कर सकते हैं और साथ ही 2,000 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा।
 

Motorola Edge 60 Stylus specifications

Motorola Edge 60 Stylus Android 15-बेस्ड Hello UI पर चलता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश पेट और 3,000nits पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ 6.67 इंच का 1.5K (1,220 x 2,712 पिक्सल) 2.5D pOLED डिस्प्ले पैनल मिलता है। बेहतर गेमिंग के लिए 300Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट है। कंपनी का कहना है कि इसमें Aqua Touch नाम की टेक्नोलॉजी शामिल है, जो स्क्रीन पर पानी पड़ने पर या गीली उंगलियों से भी स्मूथ टच ऑपरेशन सुनिश्चित करता है। Motorola का कहना है कि इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ SGS लो ब्लू लाइट और मोशन ब्लर रिडक्शन सर्टिफिकेशन प्राप्त है।

Motorola Edge 60 Stylus Snapdragon 7s Gen 2 SoC पर काम करता है, जिसे 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Motorola Edge 60 Stylus के ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50-मेगापिक्सल का Sony LYTIA 700C प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और एक डेडिकेटेड 3 इन 1 लाइट सेंसर शामिल है। फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का शूटर है। 

Edge 60 Stylus में 5,000mAh की बैटरी दी है जो 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके बिल्ट-इन स्टाइलस को निचले किनारे पर एक स्लॉट में रखा गया है। यह कई AI फीचर्स को सपोर्ट करता है। हैंडसेट में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं। कंपनी का कहना है कि इसे MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन और IP68 रेटिंग प्राप्त है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G के साथ Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, GPS, NFC और USB Type-C शामिल हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 162.15×74.78×8.29 mm और वजन 191 ग्राम है।

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar