वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद समेत कई इलाकों में हिंसक घटनाएं हुईं. हिन्दुओं के घर जला दिए गए. उनकी दुकानों में तोड़फोड़ की गई. कई लोगों को मारा पीटा गया. नतीजा सैकड़ों हिन्दू पलायन करने को मजबूर हो गए. बीजेपी इसे लेकर ममता सरकार पर हमलावर है, लेकिन सोशल मीडिया में लोग पूछ रहे कि राहुल गांधी चुप क्यों हैं? उन्होंने अब तक न तो सार्वजनिक तौर पर कोई बयान दिया और ना ही सोशल मीडिया में कोई ट्ववीट किया. क्या यह गठबंधन बचाने की मजबूरी है या फिर कुछ और…
राहुल गांधी ने अब तक मुर्शिदाबाद हिंसा पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है. न तो उनके आधिकारिक एक्स हैंडल पर कोई पोस्ट है. सोशल मीडिया पर वे रोज कुछ न कुछ पोस्ट करते हैं, लेकिन बंगाल के बारे में उन्होंने कुछ नहीं लिखा. उनकी यह चुप्पी बीजेपी और सोशल मीडिया यूजर्स के लिए हमले का बड़ा हथियार बन गई है. एक्स पर एक यूजर ने लिखा, राहुल गांधी मणिपुर हिंसा पर तो बोलते हैं, लेकिन मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हमले पर चुप क्यों? क्या टीएमसी को नाराज नहीं करना चाहते? एक अन्य यूजर ने लिखा, कांग्रेस का हिंदू विरोधी चेहरा फिर बेनकाब. राहुल गांधी का मौन शर्मनाक है.