January 29, 2026
Trending

लोन लेकर नहीं भरी किश्त, बैंक वाले को बुलाया घर पर, फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन

  • April 16, 2025
  • 0

Last Updated:April 16, 2025, 00:08 IST Betul News : बैतूल में दो युवकों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन लेकर पैसे खर्च कर डाले. लोन चुकाने की

लोन लेकर नहीं भरी किश्त, बैंक वाले को बुलाया घर पर, फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन

Last Updated:

Betul News : बैतूल में दो युवकों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन लेकर पैसे खर्च कर डाले. लोन चुकाने की बारी आई तो फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी को धोखे से बुलाकर उसकी हत्या कर दी.

लोन लेकर नहीं भरी किश्त, बैंक वाले को बुलाया घर पर, फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन

Yashoraj IT Solutions

बैतूल में दो युवकों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन लिया, फिर एजेंट की हत्या कर दी…

बैतूल. बैतूल में दो युवकों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन लिया. जब लोन चुकाने की बारी आई तो दोनों ने फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी को धोखे से बुलाया. फिर उसे मौत के घाट उतार दिया. लगातार चली जांच के बाद आखिरकार इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा हुआ है. पुलिस ने तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. 9 अप्रैल को बैतूल बाजार थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक की लहूलुहान लाश बैतूल नागपुर फोरलेन पर मिलानपुर टोल प्लाजा के पास पड़ी हुई है. पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. मृतक की शिनाख्त रूपेश सोनपुरे के रूप में हुई. मृतक मुलताई का रहने वाला था. सूर्योदय माइक्रो फाइनेंस कंपनी में वसूली का काम करता था.

रुपेश की लास्ट लोकेशन मिलानपुर के आसपास ही आई थी. आखिरी बार उसकी जिन युवकों से बात हुई थी, उन्हें पुलिस ने धर दबोचा. हिरासत में लिए गए अजय कुमरे और शिवा धुर्वे नाम के युवकों से पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ. अजय और शिवा ने ही कंपनी के वसूली एजेंट रुपेश को किश्त देने के बहाने धोखे से बुलाया था. अपने एक साथी रामराव की मदद से रुपेश की गला रेतकर हत्या कर दी. तीनो आरोपियों ने रुपेश की बाइक-मोबाइल और बैग में रखे नगद रुपये भी लूट लिए. रुपेश की लाश को मिलानपुर टोल प्लाजा का पास झाड़ियों में छिपा दिया था.

महिला ने प्रेमी को 3 दिन रखा घर में, कामोत्तोजक दवाएं खाकर पार की सारी हदें, पति को मिली ऐसे हाल में

सवाल यह था कि आखिर रूपेश की हत्या क्यों की गई? इसके पीछे की वजह भी सामने आई. दरअसल, अजय और शिवा ने सूर्योदय माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन ले रखा था. दोनों लोन चुकाना नहीं चाहते थे. कंपनी से लोन की किश्त चुकाने के लिए दबाव बढ़ता जा रहा था. अजय और शिवा ने एक खतरनाक प्लान बनाया. उन्हें उम्मीद थी कि वसूली एजेंट के पास काफी नगदी होती है जिसे लूटकर वो लोन की किश्त अदा कर देंगे, इसलिए अजय और शिवा ने एक और साथी रामराव को साथ लेकर कंपनी के एजेंट रुपेश को किश्त देने के बहानेबुलाया. केवल लूटपाट ही नहीं की बल्कि तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.

अनीता-सपना या…. दामाद संग भागी सास का क्या है असली नाम? पुलिस बोली – ‘सच तो यह है कि..’

बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने बताया, ‘आरोपियों का लोन चल रहा था. मृतक उन पर किशत देने का दबाव बना रहा था. आरोपियों ने लूट का प्लान बनाया और मृतक को पैसे देने के लिए बुलाया. फिर उसे बातों में उलझा लिया. पीछे से आरोपियों के साथी ने उसकी हत्या कर दी.’

homemadhya-pradesh

लोन लेकर नहीं भरी किश्त, बैंक वाले को बुलाया घर पर, फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar