January 29, 2026
Trending

अनोखी पंचायत..जहां हर ग्रामीण भरता है टैक्स, फिर बुजुर्ग करते हैं तीर्थ दर्शन

  • April 15, 2025
  • 0

Last Updated:April 15, 2025, 22:43 IST Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा की एक पंचायत की चर्चा इन दिनों पूरे प्रदेश में है. यहां का हर ग्रामीण टैक्स

अनोखी पंचायत..जहां हर ग्रामीण भरता है टैक्स, फिर बुजुर्ग करते हैं तीर्थ दर्शन

Last Updated:

Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा की एक पंचायत की चर्चा इन दिनों पूरे प्रदेश में है. यहां का हर ग्रामीण टैक्स भरता है. फिर पंचायत की ओर से ग्रामीणों को तीर्थयात्रा कराई जाती है. इसके अलावा और भी बहुत कुछ…

X

Yashoraj IT Solutions
तीर्थ

तीर्थ दर्शन योजना का कालमुखी गांव का दूसरा जत्था रवाना

हाइलाइट्स

  • खंडवा पंचायत में हर ग्रामीण भरता है टैक्स
  • टैक्स से बुजुर्गों को कराई जाती है तीर्थ यात्रा
  • पंचायत ने यात्रा को ‘सरपंच तीर्थ दर्शन यात्रा’ नाम दिया

खंडवा: मध्य प्रदेश में एक ऐसी भी पंचायत है, जहां के ग्रामीण जलकर, स्वच्छता कर, संपत्ति कर सहित अन्य करों का शत प्रतिशत भुगतान कर रहे हैं. खंडवा जिले की इस पंचायत में हर ग्रामीण पूरा टैक्स भरता है. पंचायत टैक्स की इस राशि से ग्रामीणों को तीर्थयात्रा भी करा रही है. आमतौर पर देखने में आता है कि जिला पंचायत के अधीन आने वाली ग्राम पंचायतें सरकार की योजनाओं पर ही निर्भर होती हैं, लेकिन खंडवा जनपद की ग्राम पंचायत कालमुखी इससे अलग है.

यह पंचायत नवाचारों के लिए भी जानी जाती है. इस पंचायत की आबादी 5 हजार है. यहां का हर ग्रामीण जलकर, संपत्ति कर, स्वच्छता कर सहित सारे टैक्स जिम्मेदारी के साथ भरता है. पंचायत टैक्स से वसूल की गई राशि का एक हिस्सा तीर्थ दर्शन यात्रा पर खर्च करती है. पंचायत ने इस यात्रा को ‘सरपंच तीर्थ दर्शन यात्रा’ का नाम दिया है.

25 लाख होती है टैक्स वसूली
ग्राम पंचायत सरपंच मनीषा वर्मा ने बताया कि 5 हजार की आबादी वाली पंचायत में हर साल ग्रामीण 25 लाख रुपये का जलकर, स्वच्छता कर, संपत्ति कर सहित अन्य कर भरते हैं. इस राशि का एक हिस्सा तीर्थ दर्शन यात्रा में खर्च होता है, जबकि अन्य राशि पंचायत के कार्यों पर खर्च की जाती है.

पंचायत भी करा रही तीर्थ दर्शन
सरपंच पति गोविंद वर्मा ने बताया कि दूसरी बार पंचायत के 11 ग्रामीणों का दल खाटू श्याम के लिए रवाना किया गया. तीर्थ दर्शन पर जा रहे ग्रामीण कड़वा संकड़िया, अनार सिंह गुर्जर ने बताया कि शायद ही ऐसी कोई पंचायत होगी जो ग्रामीणों को मुफ्त में तीर्थ दर्शन यात्रा कराती हो. यात्रा में जा रहे राधेश्याम विश्वकर्मा, कमल सिंह धारवे, ओम प्रकाश गुप्ता, रामई बाई चौहान, सरस्वती बाई सुकिल, इंदु बाई पुरुषोत्तम ने प्रशंसा की.

ऐसे मिला तीर्थयात्रा कराने का आइडिया
सरपंच पति गोविंद वर्मा ने कहा, हमारे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीर्थ दर्शन योजना चलाई थी, तो हमने भी सोचा कि हम भी हमारे बुजुर्गों को पंचायत की तरफ से तीर्थ दर्शन करवाएं. इसके लिए पहले हमने महाकाल लोक उज्जैन और ओंकारेश्वर तीर्थ करवाया. अब हमने दूसरे बुजुर्गों को खाटू श्याम की यात्रा के लिए भेजा है. आगे हम चाहते हैं कि हमारे गांव के सभी बुजुर्गों को एक बार तीर्थ यात्रा करवाई जाए, जिससे वे भी देश-दुनिया देख सकें और देवी-देवताओं के दर्शन कर सकें.

homemadhya-pradesh

अनोखी पंचायत..जहां हर ग्रामीण भरता है टैक्स, फिर बुजुर्ग करते हैं तीर्थ दर्शन

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar