नई दिल्ली. गृह मंत्रालय ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद की सुरक्षा हटा ली है. गृह मंत्रालय ने वाई प्ल्स कैटेगरी की सुरक्षा आकाश आनंद को दे रखी थी, जिसे अब तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया है. गृह मंत्रालय ने तत्काल आर्डर जारी करते हुए सुरक्षा हटाने के आदेश दिए हैं. आकाश आनंद को सीआरपीएफ सुरक्षा दे रही थी. जनवरी 2024 में गृह मंत्रालय ने वीआईपी सुरक्षा दी थी. आकाश आनंद बीएसपी में कोऑर्डिनेटर के पद पर रहे हैं. हाल ही में मायावती ने उन्हें फिर से मौका देते पार्टी में जगह दी है.
वाई प्लस की सुरक्षा व्यवस्था के तहत वीआईपी या अन्य शख्स को करीब 11 कमांडों उनकी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया जाता था . जो विशेष हथियारों के साथ लैस होते हैं. हालांकि उन 11 कमांडो में से करीब पांच जवान स्टेटिक पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए वीआईपी के आवास सहित आसपास रहते हैं जो तीन शिफ्ट में काम करते थे.