नई दिल्ली: अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. टॉस के दौरान जब कमेंटेटर हर्षा भोगले ने श्रेयस अय्यर से उनकी प्लेइंग इलेवन पूछी तो पंजाब के कप्तान कन्फ्यूज हो गए. मुस्कुराते हुए जवाब दिया ये तो मुश्किल सवाल है. बाद में बताता हूं.
पंजाब के होम ग्राउंड मुल्लांपुर में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया, ‘पिछले दो मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और मुझे उम्मीद है कि बाद में ओस एक फैक्टर होगा. अजिंक्य रहाणे से जब पूछा गया कि उन्हें पहले बॉलिंग करनी है तो केकेआर के कप्तान का जवाब था कि वह भी पहले बॉलिंग ही करना चाहते थे.
अंधविश्वासी पिता और चार दिन से बुखार, तबीयत खराब होने के बावजूद अभिषेक शर्मा ने कैसे ठोके 141 रन
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में एक बदलाव है. मोईन अली की जगह एनरिक नोर्टजे को शामिल किया है. दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने मार्कस स्टोइनिस की जगह जोश इंगलिस को मौका दिया है. चोटिल फर्ग्यूसन की जगह बार्टलेट को शामिल किया गया है. पंजाब के घरेलू मैदान की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां अभी तक दो मैच खेले गए हैं जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 200 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया था.