January 29, 2026
Info Tech

Ola Electric की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster X की जल्द शुरू होगी डिलीवरी

  • April 15, 2025
  • 0

बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster X की जल्द डिलीवरी शुरू होगी। कंपनी की डीलरशिप्स पर Roadster X को पहुंचाया जा रहा

Ola Electric की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster X की जल्द शुरू होगी डिलीवरी
बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster X की जल्द डिलीवरी शुरू होगी। कंपनी की डीलरशिप्स पर Roadster X को पहुंचाया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की मैन्युफैक्चरिंग हाल ही में शुरू की गई थी। 

Yashoraj IT Solutions

Roadster X को तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है। इनमें से प्रत्येक के विभिन्न बैटरी पैक के विकल्प हैं। Roadster X के सभी वेरिएंट्स में 7 kW की मोटर दी गई है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का शुरुआती प्राइस 74,999 रुपये (एक्स-शोरूम) का है। Roadster X को तीन वेरिएंट्स – 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh में लाया गया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के 2.5 kWh के वेरिएंट की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 140 किलोमीटर, 3.5 kWh की लगभग 196 किलोमीटर और 4.5 kWh वेरिएंट की लगभग 252 किलोमीटर की है। इसका 2.5 kWh वेरिएंट केवल 3.4 सेकेंड में 0-40 km/h की स्पीड पर पहुंच सकता है। 

इसके 3.5 kWh और 4.5 kWh के वेरिएंट्स केवल 3.1 सेकेंड में इस स्पीड पर पहुंच सकते हैं। Roadster X के 2.5 kWh की टॉप स्पीड 105  km/h, 3.5 kWh और 4.5 kWh वेरिएंट्स की 118 km/h की है। इस मोटरसाइकिल का पीक पावर आउटपुट 9.38 HP का है। Roadster X के 2.5 kWh वाले बैटरी वेरिएंट का प्राइस 74,999 रुपये, 3.5 kWh का 84,999 रुपये और 4.5 kWh का 95,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। 

हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro Gen 3 के प्राइसेज को बढ़ाया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो बैटरी वेरिएंट्स में लाया गया था। S1 Pro Gen 3 के 3 kWh वाले वेरिएंट का प्राइस लगभग 15,000 रुपये और 4 kWh वेरिएंट का लगभग 10,000 रुपये बढ़ाया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के 3 kWh के वेरिएंट का प्राइस लगभग 1.30 लाख रुपये और 4 kWh का लगभग 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गया है। S1 Pro Gen 3 में बेहतर प्लेटफॉर्म, रिफाइंड बैटरी पैक और बेल्ट ड्राइव के बजाय चेन ड्राइव जैसे अपडेट किए गए हैं। इसमें 11 kW की इलेक्ट्रिक मोटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के 3 kWh वाले वेरिएंट की टॉप स्पीड लगभग 117 kmph और 4 kWh के वेरिएंट की लगभग 125 kmph की है। S1 Pro Gen 3 को पांच कलर्स के विकल्पों में उपलब्ध कराया गया है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar