नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में हो रही हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्रालय को केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा जो शुरुआती जानकारी मिली है, उसमें बांग्लादेशी घुसपैठियों की हिंसा में भूमिका होने की आशंका है. रिपोर्ट के मुताबिक अवैध तरीके से देश में दाखिल हुए बांग्लादेशियों की वजह से कुछ परिवार मुर्शिदाबाद से मालदा को पलायन करने को मजबूर हुए हैं. जो शुरुआती रिपोर्ट गृह मंत्रालय को मिली है, उसमें इस बात का भी जिक्र है कि अवैध बांग्लादेशियों के हिंसाग्रस्त इलाकों में सक्रिय होने में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही बड़ी वजह बनी है.
सूत्रों के मुताबिक अवैध रूप से दाखिल हुए इन बांग्लादेशी घुसपैठियों का नियमों के मुताबिक सत्यापन नहीं किया गया था और इस वजह से वो हिंसा प्रभावित इलाकों में सक्रिय होते गए. जिसका नतीजा यह हुआ कि कुछ परिवारों को वहां से अपना इलाका छोड़ना पड़ा. इसके बाद हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के तैनाती हुई. केंद्र सरकार लगातार बंगाल हिंसा के हालात का आकलन कर रही है. वो इसी तरीके से केंद्रीय एजेंसी से नियमित अंतराल पर अपनी रिपोर्ट मंगा रहा है. इसके अलावा राज्य सरकार से भी केंद्र सरकार लगातार संपर्क में है.