January 29, 2026
Trending

Delhi Metro: मेट्रो में झपकी ले रहा था युवक, लड़की ने दिया सहारा, वीडियो वायरल

  • April 15, 2025
  • 0

Last Updated:April 15, 2025, 10:43 IST Delhi Metro Video: दिल्ली मेट्रो में एक लड़की ने झपकी लेते लड़के का सिर सहारा देकर दिल जीत लिया. वीडियो सोशल मीडिया

Delhi Metro: मेट्रो में झपकी ले रहा था युवक, लड़की ने दिया सहारा, वीडियो वायरल

Last Updated:

Yashoraj IT Solutions

Delhi Metro Video: दिल्ली मेट्रो में एक लड़की ने झपकी लेते लड़के का सिर सहारा देकर दिल जीत लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे 23 लाख से ज्यादा बार देखा गया और 18 हजार लाइक्स मिले.

X

Delhi

Delhi Metro Video

हाइलाइट्स

  • दिल्ली मेट्रो में लड़की ने झपकी लेते लड़के का सिर सहारा दिया.
  • वीडियो को 23 लाख से ज्यादा बार देखा गया और 18 हजार लाइक्स मिले.
  • सोशल मीडिया पर वीडियो को भावुक और इंसानियत की मिसाल बताया गया.

Delhi Metro Video: दिल्ली मेट्रो से अक्सर कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कभी किसी की बहस चर्चा में रहती है, तो कभी किसी का रोमांटिक अंदाज़ सुर्खियां बटोरता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने मेट्रो में सफर कर रहे एक लड़के के साथ कुछ ऐसा किया कि लाखों लोगों का दिल जीत लिया.

झपकी लेते मिला सहारा 
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में मेट्रो के एक कोच का दृश्य दिखाई देता है. एक युवक सीट पर बैठा थकान से झपकी ले रहा था, उसका सिर बार-बार आगे की ओर झुक रहा था, मानो किसी भी समय गिर जाएगा. तभी पास में खड़ी एक लड़की ने उसकी हालत देख कुछ ऐसा किया जिसने सबका दिल छू लिया. उसने बड़े प्यार से अपने हाथों से युवक के सिर को सहारा दिया और उसे आराम से टिकने दिया, जैसे कोई अपना गहरा रिश्ता हो. कुछ देर बाद जब उस युवक को एहसास हुआ कि कोई उसका ख्याल रख रहा है, तो वह चौंक कर उठा और सामने खड़ी लड़की को देखकर हैरान रह गया. यह पल न केवल भावुक था, बल्कि इंसानियत की एक खूबसूरत मिसाल भी बन गया.

कमेन्ट की लग गई लाइन 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @veejuparmar नाम के यूज़र ने एक वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो चुका है. इस वीडियो को अब तक 23 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और करीब 18 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने लिखा, “भाई, ये तो दिल छू लेने वाला मोमेंट है!” दूसरे ने कहा, “ऐसी केयर करने वाली आजकल कहां मिलती हैं?” एक अन्य यूज़र को यह वीडियो स्क्रिप्टेड लगा—उसने लिखा, “लगता है दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते हैं.” किसी ने मज़ाक में कहा, “लड़के की तो किस्मत खुल गई!” जबकि एक ने हंसते हुए लिखा, “ऐसा कोई पल हमारे जीवन में भी आ जाए!”

homeentertainment

Delhi Metro: मेट्रो में झपकी ले रहा था युवक, लड़की ने दिया सहारा, वीडियो वायरल

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar