एक और मर्डर, पति का कत्ल…पत्नी घायल, आरोपी-पिता पुत्र सहित 3 गिरफ्तार
- April 15, 2025
- 0
Last Updated:April 15, 2025, 06:34 IST Himachal Una Murder Case: ऊना के घालूवाल में प्रवासी श्रमिक प्रमोद कुमार की हत्या हुई, पत्नी गंभीर रूप से घायल. पुलिस ने
Last Updated:April 15, 2025, 06:34 IST Himachal Una Murder Case: ऊना के घालूवाल में प्रवासी श्रमिक प्रमोद कुमार की हत्या हुई, पत्नी गंभीर रूप से घायल. पुलिस ने
Last Updated:
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में मर्डर.
हाइलाइट्स
ऊना. हिमाचल प्रदेश में एक और मर्डर हुआ है. ऊना जिले के हरोली उपमंडल के घालूवाल में एक प्रवासी श्रमिक की हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना में मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान बिहार के मुंगेर निवासी 50 वर्षीय प्रमोद कुमार के रूप में हुई है. प्रमोद की पत्नी कबूतरी देवी भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, प्रमोद कुमार की झोपड़ी के पास रहने वाले प्रवासी श्रमिक सूचित और उसके बेटे अंशुल के बीच बहस हो रही थी. इसी दौरान, प्रमोद कुमार को भी गालियां दी गईं. जब प्रमोद ने इसका विरोध किया, तो सूचित और अंशुल ने उस पर हमला कर दिया. इस दौरान सूचित और अंशुल की पत्नी भी मारपीट में शामिल हो गईं. प्रमोद के सिर पर लकड़ी और लोहे की रॉड से हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घटना की चश्मदीद रेशमा देवी ने बताया कि आरोपी गालियां दे रहे थे. इस दौरान बाद में वह दरवाजा तोड़ कर आए और हमला कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने लोहे के सरिये से प्रमोद के साथ मारपीट की और उनकी जेठानी भी घायल हैं. एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्या के इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है.
हिमाचल में लगातार हो रहे मर्डर
हिमाचल प्रदेश में 2025 के तीन महीनें और 14 दिनों में 24 मर्डर हो चुके हैं. इससे पहले 4 अप्रैल को चंबा जिले में मर्डर हुआ था. अब तक ऊना, शिमला, चंबा, सोलन, हमीरपुर, कुल्लू, कांगड़ा और सिरमौर जिलों में मर्डर के केस सामने आए हैं.
