पश्चिमी विक्षोभ बदलेगा मौसम का मिजाज, बिहार में सावन-भादो जैसा हाल
- April 15, 2025
- 0
Last Updated:April 15, 2025, 05:31 IST IMD Weather Today: देश के विभिन्न राज्यों में मौसम का मिजाज फिलहाल बदला हुआ है. पूर्वी राज्य बिहार, बंगाल, झारखंड के साथ
Last Updated:April 15, 2025, 05:31 IST IMD Weather Today: देश के विभिन्न राज्यों में मौसम का मिजाज फिलहाल बदला हुआ है. पूर्वी राज्य बिहार, बंगाल, झारखंड के साथ
Last Updated:
IMD ने कुछ राज्यों में हीटवेव तो कुछ में बारिश होने की संभावना जताई है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की बात भी कही गई है. (फोटो: पीटीआई)
हाइलाइट्स
नई दिल्ली. मौसम के परिवर्तन का रुख लगातार बना हुआ है. देश के पूर्वी हिस्से से लेकर उत्तर, पश्चिम और दक्षिणी भागों में कभी लू के थपेड़े चल रहे तो कभी बारिश हो रही है. बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और पूर्वोत्तर भारत के प्रदेशों में बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है. ओडिशा और बिहार के कुछ हिस्सों में कुछ दिनों पहले पारा 40 के पार हो गया था. पिछले दिनों मौसम में परिवर्तन हुआ. पहले तेज आंधी आई और उसके बाद बारिश हुई. बिहार, बंगाल, झारखंड समेत अन्य राज्यों में सोमवार को भी बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें तो अब आने वाले दिनों में इन राज्यों के मौसम में फिर से बदलाव आने की संभावना है और लोगों को फिर से भीषण गर्मी और लू का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, गुजरात और राजस्थान में हीटवेव चलने की संभावना जताई गई है. देश के पवर्तीय राज्यों में 16 अप्रैल से एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस या पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की प्रबल संभावना है. साथ ही बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन के लिए अनुकूल स्थितियां बन रही हैं.
