January 29, 2026
Trending

बेटियों को नहीं बनाना चाहता था हीरोइन, बेटे ने ठुकराई बाप की दिलाई फिल्म,

  • April 15, 2025
  • 0

Last Updated:April 15, 2025, 04:02 IST टीनू आनंद, जो एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर हैं, आगा फैमिली से जुड़े हैं. आगा मशहूर कॉमेडियन थे और टीनू के ससुर

बेटियों को नहीं बनाना चाहता था हीरोइन, बेटे ने ठुकराई बाप की दिलाई फिल्म,

Last Updated:

टीनू आनंद, जो एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर हैं, आगा फैमिली से जुड़े हैं. आगा मशहूर कॉमेडियन थे और टीनू के ससुर थे. टीनू के भतीजे सिद्धार्थ आनंद ने पठान बनाई और वॉर 2 बनाएंगे.

बेटियों को नहीं बनाना चाहता था हीरोइन, बेटे ने ठुकराई बाप की दिलाई फिल्म,

Yashoraj IT Solutions

टीनू आनंद फिल्म के एक सीन के लिए और उनकी पत्नी

हाइलाइट्स

  • टीनू आनंद मशहूर कॉमेडियन आगा के ससुर हैं.
  • आगा ने 1935 से 1986 तक हिंदी सिनेमा में काम किया.
  • टीनू के भतीजे सिद्धार्थ आनंद ने पठान बनाई और वॉर 2 बनाएंगे.

बॉलीवुड में कई एक्टर ऐसे हुए जिन्हें खलनायक के रोल में फेम मिला. ऐसे ही एक एक्टर हैं टीनू आनंद जिन्होंने विलेन और कॉमेडी हर के रोल से दर्शकों का दिल जीता है. वह सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर भी हैं. लेकिन क्या आप उनकी फैमिली के बारे में जानते हैं. जिनके ससुर की भी इंडस्ट्री में तूती बोलती थी. इनके साले साहब भी बड़े एक्टर होते थे. तो चलिए आज आपको इनकी फैमिली से रूबरू करवाते हैं.

हम बात कर रहे हैं आगा फैमिली की. एक्टर आगाजान बेग जिन्हें लोग आगा के रूप में जानते थे. वह मशहूर कॉमेडियन रहे जिन्होंने कई दशकों तक फिल्मों में राज किया. बेशक वो सपोर्टिंग रोल में नजर आते लेकिन अपने काम से छा जाते थे. उनकी एक्टिंग स्टाइल की तुलना हॉलीवुड हस्ती बॉब होप से की जाती थी. आगा रिश्ते में टीनू आनंद के ससुर लगते हैं.

असली नाम

300 फिल्में करने वाले कॉमेडियन एक्टर आगा (फोटो तस्वीर: IMDb)

एक्टर आगा ने साल 1935 से 1986 के बीच में हिंदी सिनेमा में काम किया. उनका पूरा नाम आगाजान बेग था और पुणे की पैदाइश थी. उनके पिता ईरान से थे और कामकाज की तलाश में भारत आ गए थे. आगा ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि वह सिर्फ 3 दिन ही स्कूल जा पाए थे. उनका इंटरेस्ट हमेशा से ही फिल्मों में था और आगा साहब हिंदी सिनेमा में आ गए.

एक्टर आगा के करियर की शुरुआत
आगा ने साल 1933 में एक प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में करियर की शुरुआत की. फिर स्त्री धर्म से फिल्मों में कदम रखा. आगे चलकर आगा ने दौलत, रंगीला मजबूर, अनुराधा मोहब्बत की जीत, टैक्सी ड्राइवर, काला पानी, अर्धांगिनी, घूंघट से लेकर नवरंग जैसी फिल्मों में काम किया. वह ज्यादातर फिल्मों में बतौर कॉमेडियन नजर आए.

बेटे ने छोड़ दी थी फिल्म

एक्टर आगा के बेटे जलाल आगा (फोटो तस्वीर: IMDb)

एक्टर आगा की फैमिली की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम मासूम था. दोनों की तीन बेटियां हुईं और एक बेटा. बेटे का नाम जलाल आगा हैं जिन्होंने फिल्मों में भी खूब काम किया. जलाल ने मुगल-ए-आजम में दिलीप कुमार के कैरेक्टर सलीम के बचपन का रोल प्ले किया था. जलाल आगा का एक किस्सा बड़ा मशहूर है. वह खूब खुद्दार थे. वह नहीं चाहते थे कि पिता की पहचान पर उन्हें फिल्में मिले. जलाल को बड़े होने पर फर्ज फिल्म ऑफर हुई. उन्होंने फिल्म साइन भी कर ली थी लेकिन जब उन्हें पता चला कि ये फिल्म पिता की वजह से मिली है तो उन्होंने एक मिनट नहीं लगाया और फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था.बाद में ये फिल्म जितेंद्र ने की और वह छा गए थे. ये जितेंद्र के करियर की शुरुआती फिल्मों में से थी.

एक्टर आगा के दामाद हैं टीनू आनंद

(फोटो तस्वीर: IMDb)

एक्टर आगा की बेटियां भी फिल्मों में आईं. मगर वह कभी नहीं चाहते थे बेटियां फिल्मों में काम करें. उनकी बेटी शहनाज वाहनवती ने तो सात हिंदुस्तानी 1969 में काम किया था. शहनाज की शादी टीनू आनंद से हुई. दूसरी बेटी शाहूर हैं और तीसरी बेटी शाही. शाहूर ने भी 70 के दशक में बॉम्बे मॉडलिंग की थी और कुछ विज्ञापनों में काम किया था.

टीनू आनंद के भतीजे हैं सिद्धार्थ आनंद
बात करें आगा के दामाद टीनू आनंद की तो वह भी इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. उनके पिता हो या भाई… सब इंडस्ट्री का हिस्सा हुए. टीनू आनंद राइटर इंद्रराज आनंद के बेटे हैं और उनके भाई बीटू आनंद जिनके बेटे हैं सिद्धार्थ आनंद, जिन्होंने पठान और अब जल्द ही वॉर 2 बनाएंगे.

homeentertainment

बेटियों को नहीं बनाना चाहता था हीरोइन, बेटे ने ठुकराई बाप की दिलाई फिल्म,

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar