कोई तो बचा लो… लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आग के बाद मच गई अफरा-तफरी
- April 15, 2025
- 0
Last Updated:April 15, 2025, 00:05 IST Lucknow Hospital Fire: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग लगी, जिससे मरीजों और स्टाफ में हड़कंप मच गया. फायरब्रिगेड ने आग
Last Updated:April 15, 2025, 00:05 IST Lucknow Hospital Fire: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग लगी, जिससे मरीजों और स्टाफ में हड़कंप मच गया. फायरब्रिगेड ने आग
Last Updated:
लोकबंधु अस्पताल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है.
हाइलाइट्स
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार को भीषण आग लग गई, जिससे मरीजों और स्टाफ में हड़कंप मच गया. आग अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लगी, जिससे पूरा भवन घने धुएं से भर गया. मौके से मिली रिपोर्टों के अनुसार, अब तक किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है. जैसे ही अस्पताल में आग लगी, वहां अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल के स्टाफ और मरीजों के परिजन अपनों को बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे. जहां आग लगी थी, वहां काफी चीख-पुकार भी सुनाई दी.
घटना के बाद कई दमकल गाड़ियां तुरंत अस्पताल पहुंचीं. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने और धुएं को साफ करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया. पुलिसकर्मी, जिनमें डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) भी शामिल थे, स्थिति को संभालने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर मौजूद थे. अच्छी बात यह रही कि सभी मरीजों को समय रहते अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.
#WATCH | Lucknow Hospital Fire | Inside visuals from Lokbandhu Hospital as the SDRF team reaches the spot.
As per Dy CM Brajesh Pathak, around 200 patients have been safely shifted to nearby hospitals, and there are no injuries or casualties reported. pic.twitter.com/vsOkBhY0bg
— ANI (@ANI) April 14, 2025
