January 29, 2026
Info Tech

URBAN HX30 वायरलेस ANC हेडफोन Rs 1,999 में हुआ भारत में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स

  • April 14, 2025
  • 0

भारतीय टेक ब्रांड URBAN ने अपने प्रीमियम ऑडियो प्रोडक्ट्स लाइनअप को बढ़ाते हुए HX30 Wireless ANC हेडफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। इन नए ओवर-द-ईयर हेडफोन्स को खासतौर पर

URBAN HX30 वायरलेस ANC हेडफोन Rs 1,999 में हुआ भारत में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स
भारतीय टेक ब्रांड URBAN ने अपने प्रीमियम ऑडियो प्रोडक्ट्स लाइनअप को बढ़ाते हुए HX30 Wireless ANC हेडफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। इन नए ओवर-द-ईयर हेडफोन्स को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो हाई-क्वालिटी साउंड, दमदार नॉइस आइसोलेशन और स्टाइलिश लुक, तीनों का बैलेंस चाहते हैं। URBAN HX30 में हाइब्रिड एक्टिव नॉयस कैंसलेशन (ANC), AI-पावर्ड ऑडियो ड्राइवर्स, और डेडिकेटेड ANC/Transparency मोड जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Yashoraj IT Solutions

नया URBAN HX30 हेडफोन भारत में 1999 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसे gourban.in, Amazon, Flipkart और दूसरे लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकता है। साथ ही यह देशभर के चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध रहेगा।

URBAN HX30 में Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी दी गई है, जिससे यह स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी जैसे डिवाइसेज के साथ कनेक्ट हो सकता है। कंपनी के मुताबिक, हेडफोन को ऑल-डे यूज को ध्यान में रखकर बनाया गया है, इसमें सॉफ्ट वेगन लेदर ईयरकप्स, एडजस्टेबल हेडबैंड और 14 घंटे तक की बैटरी लाइफ दी गई है। फास्ट चार्जिंग के लिए USB Type-C सपोर्ट मौजूद है।

साउंड क्वालिटी की बात करें तो HX30 में AI-एन्हांस्ड ऑडियो ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है जो क्रिस्टल-क्लियर हाई्स, क्लीन मिड्स और पंची बेस देने का दावा करते हैं। इसमें डेडिकेटेड ANC बटन दिया गया है जिससे यूजर ANC और Transparency मोड के बीच तुरंत स्विच कर सकते हैं।

इसके अलावा, HX30 में AUX मोड सपोर्ट भी है यानी इसे वायर्ड तरीके से भी यूज किया जा सकता है। हेडफोन फोल्डेबल डिजाइन के साथ आता है जिससे इसे कैरी करना आसान हो जाता है। कॉलिंग एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए AI बेस्ड डुअल माइक और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट (Siri, Google Assistant) भी दिया गया है।

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar