January 29, 2026
Trending

बैंक एटीएम मशीनों में करते थे गड़बड़ी, निकालते थे रकम, पुलिस ने किया अरेस्‍ट

  • April 14, 2025
  • 0

Last Updated:April 14, 2025, 15:52 IST Agra crime News: बैंक एटीएम मशीनों में गड़बड़ी कर हजारों रुपए निकालने वाले 2 शातिर बदमाशों को पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया

बैंक एटीएम मशीनों में करते थे गड़बड़ी, निकालते थे रकम, पुलिस ने किया अरेस्‍ट

Last Updated:

Agra crime News: बैंक एटीएम मशीनों में गड़बड़ी कर हजारों रुपए निकालने वाले 2 शातिर बदमाशों को पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया है. पुलिस ने बताया है कि इलाके में घेराबंदी करने के बाद इन दोनों को पकड़ा गया है. इनके पास …और पढ़ें

बैंक एटीएम मशीनों में करते थे गड़बड़ी, निकालते थे रकम, पुलिस ने किया अरेस्‍ट

Yashoraj IT Solutions

आगरा में पुलिस ने 2 बदमाशों को अरेस्‍ट किया है.

हाइलाइट्स

  • पुलिस ने एटीएम धोखाधड़ी करने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया.
  • आरोपियों के पास से नकदी और एटीएम की चाबी बरामद हुई.
  • पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा.

आगरा: थाना कमला नगर पुलिस ने एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर धोखाधड़ी से पैसे निकालने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हजारों रुपये की नकदी और एक एटीएम की चाबी भी बरामद की है. डीसीपी सिटी, आगरा सोनम कुमार ने बताया कि उन्हें एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर पैसे निकाले जाने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, उनकी टीम ने इलाके में घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को धर दबोचा.

थाना प्रभारी कमला नगर नियामक त्यागी को सूचना मिली थी कि एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर पैसे निकाले गए है, जिसके बाद थाना प्रभारी ने टीम के साथ मिलकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार आरोपियों ने एटीएम मशीनों में धोखाधड़ी करने के अपने तरीके का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वे एटीएम मशीन के कैश डिस्पेंसर स्लॉट में एक पतली पत्ती लगा देते थे. जब कोई ग्राहक एटीएम से पैसे निकालने आता था, तो मशीन उसके खाते से पैसे काट लेती थी, लेकिन पत्ती लगे होने के कारण पैसे बाहर नहीं निकल पाते थे. ग्राहक पैसे न निकलने पर अक्सर निराश होकर चला जाता था. इसके बाद, ये शातिर अपराधी एटीएम मशीन से उस पत्ती को हटाकर फंसे हुए पैसे निकाल लेते थे.

डीसीपी सिटी, आगरा सोनम कुमार ने बताया कि आरोपियों के पास से तलाशी के दौरान हजारों रुपये की नकदी और एक एटीएम की डुप्लीकेट चाबी बरामद हुई है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने इस तरह की कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. फिलहाल, थाना कमला नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे आगे की पूछताछ जारी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन आरोपियों ने अब तक कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है और उनके अन्य साथी कौन-कौन हैं. पुलिस अफसर ने आम जनता से भी अपील की है कि वे एटीएम का उपयोग करते समय सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें. इस सफलता से कमला नगर पुलिस ने एटीएम धोखाधड़ी करने वाले गिरोह पर एक बड़ी नकेल कसी है.

homeuttar-pradesh

बैंक एटीएम मशीनों में करते थे गड़बड़ी, निकालते थे रकम, पुलिस ने किया अरेस्‍ट

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar