January 29, 2026
Trending

बच्चों को बाहर की दुनिया में भेजने से पहले सिखा दें ये 6 जरूरी बातें

  • April 14, 2025
  • 0

Real World Skills For Kids: अक्‍सर पेरेंट्स अपने बच्‍चों को लाइफ की मुश्किल चीजों से बचाकर रखते हैं. लेकिन सच तो ये है कि एक न एक दिन

बच्चों को बाहर की दुनिया में भेजने से पहले सिखा दें ये 6 जरूरी बातें

Real World Skills For Kids: अक्‍सर पेरेंट्स अपने बच्‍चों को लाइफ की मुश्किल चीजों से बचाकर रखते हैं. लेकिन सच तो ये है कि एक न एक दिन बच्‍चों को असली दुनिया का सामना करना ही पड़ता है. बाहर की दुनिया में खुद को संभालने के लिए बच्‍चों को सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, कुछ जरूरी लाइफ स्किल्स भी आनी चाहिए. अगर बचपन से ही कुछ बेसिक बातें सिखा दी जाएं, तो बच्चा बड़ा होकर न सिर्फ जिम्मेदार बनता है बल्कि मुश्किलों से भी डरता नहीं है. आइए जानते हैं वो 6 जरूरी बातें जो हर मां-बाप को अपने बच्चे को जरूर सिखानी चाहिए.

Yashoraj IT Solutions

बच्‍चों को बड़े होने से पहले जरूर सिखा दें ये जरूरी लाइफ स्किल-

फोकस बनाना और खुद पर कंट्रोल रखना
बच्चों को शुरुआत से ही एक रूटीन में रहना सिखाएं. रोज के काम टाइम पर करना, अपनी चीजें संभालना और समय का ध्यान रखना, ये सब उन्हें फोकस बनाना सिखाते हैं. जब बच्चा जानता है कि उसे कब क्या करना है, तो वो खुद पर कंट्रोल करना भी सीख जाता है.

दूसरों की बात को समझना और इज्जत देना
हर किसी की सोच और फीलिंग अलग होती है. बच्चों को ये समझाना जरूरी है कि सबकी राय की वैल्यू होती है. इसके लिए उनके साथ किताबों के किरदारों की फीलिंग्स पर बात करें या उनके दोस्तों की बातें समझने की आदत डालें.

सोच-समझकर फैसला लेना यानी क्रिटिकल थिंकिंग
बच्चों को सिर्फ ‘क्या करना है’ ये नहीं, बल्कि ‘क्यों करना है’ ये सोचना भी आना चाहिए. इसके लिए आप उन्हें गेम्स, रोल-प्ले, क्रिएटिव एक्टिविटीज़ में लगाएं. इससे उनका दिमाग और सोचने का तरीका बेहतर होता है.

गलती से डरना नहीं, उससे सीखना है
हर बार सही होना जरूरी नहीं. अगर बच्चा कुछ गलती करता है, तो उसे डांटने की बजाय समझाएं कि इससे उसने क्या सीखा. बार-बार कोशिश करने की आदत से ही बच्चा कभी हार नहीं मानता.

नई चीजें ट्राय करने की हिम्मत देना
बच्चों को हमेशा सपोर्ट करें कि वे कुछ नया करें. चाहे वो नई हॉबी हो या स्कूल की कोई एक्टिविटी, उन्हें डर से बाहर निकलने दें. इससे उनमें आत्मविश्वास आता है.

इसे भी पढ़ें: Parenting Mistakes: ट्यूशन, डांट, चॉकलेट नहीं, बदलें पेरेंटिंग स्टाइल! आपकी 5 गलतियां बच्चे की पढ़ाई में बन रही रुकावट

जिम्मेदारी लेना सिखाएं
बच्चे छोटे हों या बड़े, अगर उन्हें जिम्मेदारी दी जाए तो वे और बेहतर करते हैं. उन्हें छोटे-छोटे काम जैसे अपना सामान पैक करना, खाना खत्म करना, टाइम पर सोना, ये सब खुद से करना सिखाएं.

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar