January 29, 2026
Trending

मुंबई ने नई गेंद मंगाकर पलट दी बाजी, दिल्ली कैपिटल्स से कुछ यूं छीना मैच

  • April 14, 2025
  • 0

Last Updated:April 14, 2025, 00:00 IST MI vs DC Turning Point: दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीता हुआ मैच हार गई. एक समय लग रहा

मुंबई ने नई गेंद मंगाकर पलट दी बाजी, दिल्ली कैपिटल्स से कुछ यूं छीना मैच

Last Updated:

MI vs DC Turning Point: दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीता हुआ मैच हार गई. एक समय लग रहा था कि वह आसानी से जीत जाएगी. लेकिन गेंद बदलने के बाद उनकी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.

मुंबई ने नई गेंद मंगाकर पलट दी बाजी, दिल्ली कैपिटल्स से कुछ यूं छीना मैच

Yashoraj IT Solutions

मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया.

हाइलाइट्स

  • गेंद बदलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम बिखर गई.
  • करुण नायर के आउट होने के बाद दिल्ली के बल्लेबाज ढह गए.
  • कर्ण शर्मा ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लिए.

नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा. यह टूर्नामेंट में उनकी पहली हार थी. एक समय लग रहा था कि दिल्ली इस मैच को आसानी से जीत जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ करुण नायर के आउट होने के बाद दिल्ली के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए और यह मैच हार गए. नवजोत सिंह सिद्दू ने कहा कि मैच का टर्निंग प्वाइंट गेंद का बदलना रहा जो कि नायर के आउट होने के बाद (14वें ओवर में) चेंज की गई थी.

दिल्ली कैपिटल्स ने जैक फ्रेजर मैकगर्क का विकेट काफी जल्दी गंवा दिया था. लेकिन इसके बाद करुण नायर ने कहर बरपाया और 89 रन ठोक डाले लेकिन जब टीम का स्कोर 135 था तो वह मिचेल सैंटनर की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे. 135 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद दिल्ली को जीत के लिए 56 गेंदों में 70 रन चाहिए थे. करुण के बाद केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए.

‘मेरी जगह मत आ…’ पिटाई के बाद करुण नायर से भिड़े जसप्रीत बुमराह, हार्दिक भी बीच में कूदे, रोहित ने..

कॉमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्दू, वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि गेंद का बदलना दिल्ली पर भारी पड़ गया. सहवाग वे कहा,” बॉल का बदलना दिल्ली पर भारी पड़ गया. हर बार आपको आशुतोष शर्मा मैच जिताकर नहीं देंगे. वो एक अलग दिन और आज किसी और का दिन था. गेंद बदलने के बाद केएल राहुल, स्टब्स सभी जल्दी जल्दी आउट हो गए. उनके साथ खड़े नवजोत सिद्धू ने उनकी बात पर सहमति जताई.

कर्ण शर्मा का कमाल
मुंबई इंडियंस के इंपैक्ट खिलाड़ी कर्ण शर्मा ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिये. उन्होंने अभिषेक पोरेल (25 गेंद में 33) , ट्रिस्टन स्टब्स (एक) और फॉर्म में चल रहे केएल राहुल (13 गेंद में 15) के कीमती विकेट लिये. आखिर में विपराज निगम (आठ गेंद में 14) और आशुतोष शर्मा (14 गेंद में 17) ने किला लड़ाने की कोशिश की लेकिन मुंबई ने आखिरी ओवरों में जबर्दस्त फील्डिंग का प्रदर्शन करके तीन बल्लेबाजों को रन आउट किया.

homecricket

मुंबई ने नई गेंद मंगाकर पलट दी बाजी, दिल्ली कैपिटल्स से कुछ यूं छीना मैच

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar