नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल पॉइंट टेबल की रेस दिलचस्प बना दी है. आरसीबी की यह टूर्नामेंट में चौथी जीत है. इससे उसके 8 अंक हो गए हैं. विराट कोहली की टीम इस जीत से दो स्थान की छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. आईपीएल पॉइंट टेबल में अब 4 टीमें 8-8 अंक लेकर टॉप-4 में हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने रविवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया. इससे उसने जीत की राह पर वापसी कर ली है. आरसीबी ने अब तक छह मैच खेले हैं, जिनमें से 4 में उसे जीत मिली है और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल 2025 में आरसीबी के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीमें भी 4-4 मैच जीत चुकी हैं. बेहतर रनरेट के आधार पर दिल्ली पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है. गुजरात टाइटंस दूसरे, आरसीबी तीसरे और लखनऊ चौथे नंबर पर हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) छह-छह अंक के साथ पॉइंट टेबल में पांचवें और छठे नंबर पर हैं.
आईपीएल में सबसे अधिक 5-5 खिताब जीतने वालीं चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस की हालत इस सीजन में खराब है. सीएसके और मुंबई की टीमें आईपीएल 2025 में सिर्फ एक-एक मैच जीत सकी हैं. दोनों टीमों के लीग में सिर्फ दो-दो अंक हैं. मुंबई इंडियंस बेहतर रनरेट के आधार पर नौवें और चेन्नई सुपरकिंग्स 10वें नंबर पर हैं.

आईपीएल में एक टीम कम से कम 14 मैच खेलती है. 14-14 मैचों के बाद पॉइंट टेबल में टॉप-4 पर रहने वाली टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती हैं. मौजूदा समय में दिल्ली, पंजाब, बेंगलुरू और लखनऊ की टीमें टॉप-4 में हैं. लेकिन अभी टूर्नामेंट में आधे से अधिक मैच बाकी हैं. इसलिए पॉइंट टेबल में अभी बार-बार बदलाव देखने को मिलेंगे.