विराट कोहली को बीच मैच में क्या हुआ? संजू सैसमन ने क्यों चेक की हर्ट रेट
- April 13, 2025
- 0
Last Updated:April 13, 2025, 19:02 IST Virat Kohli Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली की तबियत भी थोड़ी खराब देखने को मिली. जब
Last Updated:April 13, 2025, 19:02 IST Virat Kohli Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली की तबियत भी थोड़ी खराब देखने को मिली. जब
Last Updated:
विराट कोहली को बीच मैच में क्या हुआ?
हाइलाइट्स
नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में विराट कोहली ने 62 रन की शानदार पारी खेली, वहीं उनके साथ ओपनिंग करने आए फिल सॉल्ट ने भी अर्धशतक (65) जड़ा. मैच के दौरान विराट कोहली थक भी गए थे. ऐसा तब लगा जब वह रन लेने के दौरान हांफने लगे थे और संजू सैमसन ने उनकी हर्ट रेट चेक की.
दरअसल, 16वें ओवर के दौरान विराट कोहली और देवदत्त पड्डिकल क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे. गेंद तुषार देशपांडे के हाथों में थी. जब देशपांडे ने चौथी गेंद डाली तो देवदत्त पड्डिकल ने दो रन लिए रन लेने के दौरान विराट कोहली भाग रहे थे लेकिन अचानक से उन्हें थोड़ी घबराहट महसूस हुई और वह परेशान नजर आए. इसके बाद अंपायर और आरआर के खिलाड़ी उनके पास आ गए. संजू सैमसन तो उनका हर्ट रेट भी चेक करने लगे थे. ऐसा करने के लिए विराट ने उनसे खुद कहा था.
विराट कोहली को लेनी चाहिए सीख, दूसरे कैच छोड़ते हैं तो भड़क उठते हैं, खुद छोड़ा तो…
मैच की बात करें तो सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक से राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ चार विकेट पर 173 रन बनाए. जायसवाल ने 47 गेंद में 10 चौकों और दो छक्कों से 75 रन की पारी खेली। उन्होंने रियान पराग (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी भी क.
174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली की टीम आरसीबी ने 17.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. राजस्थान रॉयल्स की ओर से सिर्फ कुमार कार्तिकेय ने 1 विकेट अपने नाम किया. राजस्थान की हार की वजह उनकी फील्डिंग भी बनी. रियान पराग ने मैच की शुरुआती ओवर में ही विराट कोहली का कैच टपका दिया था. अब विराट कोहली उनके नाक के नीचे से मैच ले उड़े.
