मांझी की 40 वाली सियासत, NDA के लिए आफत? बिहार चुनाव के लिए जीतनराम की डिमांड
- April 13, 2025
- 0
Last Updated:April 13, 2025, 17:29 IST Bihar News: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, ‘हम 20 विधायक चाहते हैं और इसके लिए 35 से 40 सीट चाहते
Last Updated:April 13, 2025, 17:29 IST Bihar News: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, ‘हम 20 विधायक चाहते हैं और इसके लिए 35 से 40 सीट चाहते
Last Updated:
जीतन राम मांझी की बड़ी मांग.
हाइलाइट्स
पटनाः बिहार में इस साल के आखिरी महीनों में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. ऐसे में राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. कहीं सीएम पद को लेकर तनातनी चल रही है तो कहीं सीट बंटवारे को लेकर मामला गरमाया हुआ है. इसी कड़ी में एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सीट को लेकर अपनी मंशा जाहिर कर दी है. मांझी ने 35 से 40 सीटों की डिमांड कर दी है, जो कि अन्य घटक दलों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, ‘हम 20 विधायक चाहते हैं और इसके लिए 35 से 40 सीट चाहते हैं. अंतिम फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष लेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष को दबाव बनाना चाहिए. अभी कुछ दिनों पहले जिला 20 सूत्रीय कमेटी का गठन हुआ. लेकिन हमारी पार्टी के लोगों को जगह नहीं दी गई. प्रखंड स्तर पर भी 20 सूत्रीय कमेटी के गठन में बीजेपी जेडीयू ने आपस में सीट बांट ली.’
इसके अलावा उन्होंने कहा कि पार्टी की बैठक में नेताओं ने इस बात को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष पर अपनी भड़ास भी निकाली. हमने इस मसले पर जेपी नड्डा से भी बात की. हमने पूछा कि आप हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा को गठबंध में मानते हैं की नहीं? हम हर हाल में एनडीए के साथ हैं. हर हाल में एनडीए की मदद करेंगे. मुझे नहीं लगता कि पार्लियामेंट में जैसे हमको मैनेज किया गया, वैसे विधानसभा में नहीं किया जाएगा. विधानसभा में हमारी औकात के अनुसार सीट मिलेगी. वहीं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने हम सेना का गठन किया है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हम सेना के गठन का फैसला किया गया है. बूथ स्तर पर हम सेना काम करेगी.
