बाघ ने किसान पर किया हमला, ग्रामीणों में आक्रोश, भड़के लोगों ने किया रोड जाम
- April 13, 2025
- 0
Last Updated:April 13, 2025, 16:28 IST UP News In Hindi: लखीमपुर खीरी में बाघ के हमले से किसान मुन्नालाल गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने सड़क
Last Updated:April 13, 2025, 16:28 IST UP News In Hindi: लखीमपुर खीरी में बाघ के हमले से किसान मुन्नालाल गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने सड़क
Last Updated:
हाइलाइट्स
Lakhimpur Kheri News: यूपी के लखीमपुर जिले में बाघ और तेंदुए के हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं. ताजा घटना मूड़ा जवाहर गांव की है. गांव के किसान मुन्नालाल अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक बाघ ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. खेत में मौजूद लोगों ने शोर मचाया, तो बाघ भाग गया. परिवार वाले मुन्नालाल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल लखीमपुर रेफर कर दिया.
जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में बाघ देखे जा रहे हैं, जिससे घटनाएं बढ़ रही हैं. महेशपुर वन रेंज में लगातार बाघों का आतंक बना हुआ है. इससे खेतों में काम करने वाले लोगों पर वन्य जीवों के हमले बढ़ रहे हैं.
बाघ ने किया हमला
किसान मुन्ना लाल पुत्र गंधाई लाल खेत में काम कर रहे थे जब झाड़ियों में छिपे बाघ ने अचानक उन पर हमला कर दिया. शोर सुनकर ग्रामीण तुरंत पहुंचे और साहस दिखाते हुए बाघ को भगा दिया. इसके बाद घायल को तुरंत एंबुलेंस से गोला सीएचसी भेजा गया.
ग्रामीण अनूप कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लगातार कई दिनों से बाघ देखा जा रहा है और इसकी जानकारी वन विभाग के कर्मचारियों को दी गई थी, परंतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इसी कारण घटनाएं लगातार हो रही हैं.
ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम
बाघ ने किसान मुन्नालाल पर हमला कर दिया, जिससे लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने गोला सिकंदराबाद मार्ग को जाम कर दिया. इसी दौरान हैदराबाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया. घटना के बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है.
ग्रामीणों की मांग
अनूप कुमार ने बताया कि बाघ को पकड़ा जाना चाहिए ताकि घटनाओं पर काबू पाया जा सके. बाघ के डर से हम लोग अपने खेतों में नहीं जा पा रहे हैं, जिससे फसलें बर्बाद हो रही हैं.
