January 29, 2026
Trending

Gold Price: कहां जाएगा सोने का भाव? झारखंड में रेट 'all-time high'

  • April 13, 2025
  • 0

Gold-Silver Rate: खरमास के चलते शादी-विवाह जैसे शुभ कार्यों पर रोक है, लेकिन सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की खरीदारी जारी है. अगर आप सोने व चांदी के गहने

Gold Price: कहां जाएगा सोने का भाव? झारखंड में रेट 'all-time high'

Gold-Silver Rate: खरमास के चलते शादी-विवाह जैसे शुभ कार्यों पर रोक है, लेकिन सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की खरीदारी जारी है. अगर आप सोने व चांदी के गहने बनाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार यहां रेट जरूर चेक कर लें. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 89,500 रुपये और 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 93,980 रुपये दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी प्रति किलो 1,10,000 रुपये के भाव से बेची जाएगी.

Yashoraj IT Solutions

रांची ज्वेलरी एसोसिएशन (Ranchi Jwellery Association) के अनुसार, सोने व चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है. चांदी प्रति किलो आज 1,10,000 रुपये के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल(शनिवार) शाम तक भी चांदी 1,08,000 रुपए की दर से बेची गई थी. यानी इसके रेट में 2000 रुपये की तेजी है.

सोने के भाव में तेजी
राजधानी रांची में 22 व 24 कैरेट सोने के भाव में तेजी है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 89,250 रुपये था. जबकि आज इसकी कीमत ‌89,500 रुपये तय की गई है. यानी दाम में 250 रुपये की तेजी है. वहीं, शनिवार को 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 93,710 रुपये के भाव से खरीदा गया था. आज ‌इसकी कीमत 93,980 रुपये तय की गई है. यानी भाव में‌‌ 270 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

बोकारो, जमशेदपुर, देवघर में क्या है रेट?
बोकरो में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 89,300 रुपये प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट गोल्ड का 94,000 भाव रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 96,000 रुपये प्रति किलो के रेट से बेची जाएगी. जमशेदपुर में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 88,000 रुपये, 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 95,600 रुपये और चांदी 99,000 रुपये प्रति किलो है. जबकि देवघर में 22 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम 88,400 रुपये, 24 कैरेट 96,440 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 97,000 रुपये प्रति किलो के भाव से बिकेगा.

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar