बारा गाड़ी से पहले काल भैरव हनुमान की क्यों होती है पूजा, रोचक है प्रथा
- April 13, 2025
- 0
Last Updated:April 13, 2025, 07:04 IST लोकल 18 की टीम ने जब उस्ताद से बात की तो उन्होंने बताया कि पुरानी परंपरा है जिसका आज भी हम निर्वहन
Last Updated:April 13, 2025, 07:04 IST लोकल 18 की टीम ने जब उस्ताद से बात की तो उन्होंने बताया कि पुरानी परंपरा है जिसका आज भी हम निर्वहन
Last Updated:
हाइलाइट्स
बुरहानपुर. मध्य प्रदेश में आज भी कई जगह पर पुरानी परंपराओं का निर्वहन होता है. इसी के चलते मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में भी बारा गाड़ी मेले का आयोजन होता है. जहां पर बारा गाड़ी से पहले काल भैरव और हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है, उन्हें न्यौता देने के लिए पहुंचते हैं. उस्ताद लक्ष्मण महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह करीब 500 साल पुरानी परंपरा है. जिसका आज भी हम निर्वहन करते हैं पुराने जमाने में जब खेल और मेले के कुछ संसाधन नहीं हुआ करते थे तब इसी तरह से बारा गाड़ी मेले की शुरुआत हुई थी. आज भी बुरहानपुर जिले में करीब एक दर्जन से अधिक वार्डों में बारा गाड़ी मेले का आयोजन होता है जहां पर भगत 9 दिन पहले से पूजा अर्चना करना शुरू कर देता है. बारा गाड़ी मेले से 3 दिन पहले काल भैरव और हनुमान जी की पूजा अर्चन कर निमंत्रण दिया जाता है. इसलिए यह खास होता है क्योंकि यहां पर निमंत्रण देने के लिए पूरे क्षेत्र के लोग पहुंचते हैं. भगवान की शक्ति प्राप्त होती है जिसके माध्यम से एक भक्त सैकड़ो लोगों से भरी हुई 12 गाड़ी को खींचता है.
उस्ताद ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने जब उस्ताद से बात की तो उन्होंने बताया कि पुरानी परंपरा है जिसका आज भी हम निर्वहन करते हैं. बारा गाड़ी खींचने से पहले ही 9 दिन पहले भगत मंदिर में पानी चढ़ाना शुरू कर देता है. सबसे पहले काल भैरव की पूजा अर्चना कर उनको निमंत्रण दिया जाता है जिसके बाद हनुमान जी की पूजा अर्चना कर उन्हें भी निमंत्रण दिया जाता है. नरसिंह भगवान को भी निमंत्रण देते हैं यह सभी भगवान भगत को शक्ति प्रदान करते हैं. जिसके माध्यम से एक भगत सैकड़ो लोगों से भरी हुई बारा गाड़ी को खींचता है. इस बार भी भगत गुड्डू ठाकुर ने बगली मनोज ओर पराग के साथ मिलकर सैकड़ो लोगों से भरी हुई बारा गाड़ी को खींचा.
मेले का हुआ आयोजन
हनुमान जयंती के अवसर पर बारा गाड़ी मेले का आयोजन हुआ. यहां पर जिले के साथ महाराष्ट्र सहित आसपास के क्षेत्र के लोग भी पहुंचे. भगत ने 5 मिनट में 600 मीटर तक बारा गाड़ी को खींच दिया यह नजारा दे हर कोई अपने आप को नहीं रोक पाए, सभी ने अपने मोबाइल के कैमरों में यह दृश्य कैद कर लिया.
