January 29, 2026
Trending

पानी की किल्लत होगी दूर… हैंडपंप है खराब तो ऐसे करें शिकायत, तुरंत होगा ठीक!

  • April 13, 2025
  • 0

छतरपुर. छतरपुर जिले में गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और इसके साथ ही पानी की समस्याएं भी सामने आने लगी हैं. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में हैंडपंप

पानी की किल्लत होगी दूर… हैंडपंप है खराब तो ऐसे करें शिकायत, तुरंत होगा ठीक!

छतरपुर. छतरपुर जिले में गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और इसके साथ ही पानी की समस्याएं भी सामने आने लगी हैं. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में हैंडपंप खराब होने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. इस स्थिति को देखते हुए छतरपुर जिला प्रशासन ने सभी विकासखंडों में पदस्थ सहायक यंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है.

Yashoraj IT Solutions

जिलेभर के खराब हैंडपंपों के सुधार के लिए जिला प्रशासन ने पीएचई विभाग के एसडीओ के नाम पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. यह हेल्पलाइन नंबर आम जनता के लिए हैं ताकि वे अपनी समस्या अधिकारियों तक सीधे पहुंचा सकें.

न्यूज 18 टीम ने की हकीकत की पड़ताल
गौरिहार विकासखंड के गहबरा गांव के अंतर्गत पंडित पुरवा के किसान बलवंत रैकवार ने न्यूज 18 टीम को 10 दिन पहले बताया था कि उनके मोहल्ले का हैंडपंप खराब है. टीम ने सहायक यंत्री संचित खेत्रपाल को कॉल कर यह जानकारी दी. कॉल करने के 24 घंटे के भीतर ही खराब हैंडपंप को ठीक करवा दिया गया.

बारीगढ़ में फिर सामने आई समस्या
बारीगढ़ पहुंचने पर वहां के रहवासियों ने बताया कि दो हैंडपंप खराब हैं और पीने के पानी की समस्या गंभीर है. टीम ने फिर से संचित खेत्रपाल को कॉल किया. हालांकि यह हैंडपंप नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आता था, जहां पीएचई की सीमा नहीं है. इस स्थिति में नगर पंचायत बारीगढ़ के सीएमओ का रवैया सुस्त नजर आया.

जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित
कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों के हैंडपंप सुधार के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है. यह कंट्रोल रूम कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड, छतरपुर के कार्यालय में कार्यरत रहेगा. कंट्रोल रूम का नंबर 07682-248252 है.

इन नंबरों पर दें जानकारी
हैंडपंप खराब होने पर नीचे दिए गए अधिकारियों को फोन पर जानकारी दी जा सकती है.

छतरपुर एवं राजनगर
सहायक यंत्री शुचि जैन 8817399766
उपयंत्री सिद्धि मिश्रा 7869521365
देविंद्र सिंह घोष 9630610104

नौगांव एवं बिजावर
सहायक यंत्री संचित क्षेत्रपाल 8629979875
उपयंत्री कुलदीप राय 8770297005
आशू सेठ 9685734626

बडामलहरा एवं बक्सवाहा
सहायक यंत्री जे. पी. प्रभाकर 9893017833
उपयंत्री रामहेत अहिरवार 9425880018
शुभम राय 9039734415

लवकुश नगर एवं गौरिहार
सहायक यंत्री संचित खेत्रपाल 8629979875
उपयंत्री अतुल शर्मा 8770578331
नीलेश साहू 9993936486

जनता को सलाह दी गई है कि पानी की समस्या होने पर इन नंबरों पर तत्काल सूचना दें ताकि सुधार कार्य समय पर पूरा किया जा सके.

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar