पलामू. आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई लगातार चर्चा में है. लोग इससे तरह-तरह की तस्वीरें, गाने और वीडियो बना रहे हैं. इसी तकनीक की मदद से पलामू जिले के एक युवक ने जन जागरूकता के लिए एक खास गीत तैयार किया है. यह गीत जिले भर में चर्चा का विषय बन चुका है.
पलामू जिले के लोहड़ा गांव निवासी प्रियांशु मिश्रा ने 16 अप्रैल को होने वाले जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर एक जागरूकता गीत तैयार किया. उन्होंने इस गीत को एआई टूल्स और चैट जीपीटी की मदद से बनाया. यह गीत सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि खुद पलामू पुलिस ने उनके काम की सराहना की और एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्हें प्रोत्साहित किया.
बचपन से ही तकनीक में रुचि
प्रियांशु मिश्रा ने लोकल18 से बातचीत में बताया कि उन्हें बचपन से ही तकनीक में रुचि रही है. वे 12वीं कक्षा से ही कंटेंट क्रिएशन और वीडियो एडिटिंग का काम कर रहे हैं. ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं. अब एक सफल यूट्यूबर बनने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं.
गीत के माध्यम से कार्यक्रम की जानकारी
प्रियांशु ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि 16 अप्रैल को जिले में फिर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित हो रहा है तो उन्होंने सोचा कि क्यों न इस बारे में लोगों को जानकारी देने और उन्हें जागरूक करने के लिए एक गीत बनाया जाए. उन्होंने इसे तैयार करने के लिए एआई का इस्तेमाल किया.
पुलिस और जनता के बीच जुड़ाव की कोशिश
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जनता और पुलिस के बीच एक सकारात्मक जुड़ाव स्थापित करता है. यहां लोग खुलकर अपनी समस्या रख सकते हैं और प्रशासन की ओर से उसका त्वरित समाधान भी किया जाता है.
भविष्य में भी बनाएंगे जागरूकता गीत
प्रियांशु ने कहा कि उन्हें खुशी है कि पुलिस प्रशासन ने उनके प्रयास की सराहना की. अब वे आगे भी ऐसे गीत बनाते रहेंगे जो समाज में जागरूकता लाएं. उन्होंने बताया कि यह गीत 90 सेकंड का है और खासतौर पर 16 अप्रैल को होने वाले जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के प्रचार के लिए तैयार किया गया है.