January 29, 2026
Trending

रेड लाइट पर 2 ट्रांसजेंडर… अचानक सामने आया बड़ा राज, सीमापार से था कनेक्‍शन

  • April 13, 2025
  • 0

Last Updated:April 13, 2025, 00:02 IST दिल्‍ली पुलिस ने एयरपोर्ट के करीब से दो संदिग्‍ध ट्रांसजेंडर को गिरफ्तार किया है. दोनों ट्रांसजेंडर्स पर पुलिस बीते आठ दिनों से

रेड लाइट पर 2 ट्रांसजेंडर… अचानक सामने आया बड़ा राज, सीमापार से था कनेक्‍शन

Last Updated:

दिल्‍ली पुलिस ने एयरपोर्ट के करीब से दो संदिग्‍ध ट्रांसजेंडर को गिरफ्तार किया है. दोनों ट्रांसजेंडर्स पर पुलिस बीते आठ दिनों से निगरानी रख रही थी.

रेड लाइट पर 2 ट्रांसजेंडर... अचानक सामने आया बड़ा राज, सीमापार से था कनेक्‍शन

हाइलाइट्स

Yashoraj IT Solutions
  • दिल्‍ली एयरपोर्ट के करीब सक्रिय थे दोनों ट्रांसजेंडर्स.
  • दोनों के कब्‍जे से मिला प्रतिबंधित ऐप वाला मोबाइल फोन.
  • इसी फोन से सीमापर संपर्क करते थे दोनों ट्रांसजेंडर.

Delhi Airport News: बीते कुछ दिनों से खुफिया तंत्र की गलियों में हलचल काफी तेज हो गई थी. यह हलचल दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री से महज 10 मिनट की दूरी पर सक्रिय दो ट्रांसजेंडर्स को लेकर थी. खुफिया तंत्र के पास इन दोनों ट्रांसजेंडर्स को लेकर बेहद स्‍पेसिफिक इनपुट था. इसी इनपुट के बेसिस पर दिल्‍ली पुलिस की एक टीम लगातार 8 दिनों तक इन दोनों ट्रांसजेंडर्स के पीछे लगी रही.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आठ दिन तक लगातार निगरानी रखने के बाद 10 अप्रैल को पुलिस के हाथ कुछ बड़ा लग गया. दरअसल, पुलिस ने इन दोनों ट्रांसजेंडर के पास प्रति‍बंधित आईएमओ से लैस फोन से बातचीत करने देख लिया था. फोन देखते ही पुलिस की टीम ने दोनों ट्रांसजेंडर्स को दबोच लिया. कॉल डिटेल चेक करने पर पता चला कि दोनों सीमा पार बांग्‍लादेश में बात कर रहे थे और दोनों का बांग्‍लादेश से क्‍लोज कनेक्‍शन है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिपालपुर इलाके से गिरफ्तार किए गए दोनों ट्रांसजेंडर्स की पहचान 22 वर्षीय माही और 19 वर्षीय तान्‍य के तौर पर हुई है. पुलिस ने इनके कब्जे से मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. मोबाइल फोन से बांग्लादेशी आईडी प्रूफ भी बरामद किया गया है. मोबाइल फोन की जांच में यह भी पता चला कि ये दोनों फेसबुक मैसेंजर ऐप के जरिए वह अपने बांग्लादेशी दोस्तों से संपर्क करती थी.

पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि दोनों ट्रांसजेंडर भी बांग्‍लादेशी नागरिक नागरिक हैं. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे दोनों एजेंटों की मदद से सीमापार कर भारत आए थे. इसके बाद दोनों दिल्‍ली पहुंच गए. उन्होंने आगे खुलासा किया कि पहचान बदलने के लिए उन्‍होंने अपना लिंग और रूप भी बदल लिया. सब कुछ सामान्‍य लगे इसके लिए दोनों ने मामूली सर्जरी और हार्मोनल इंजेक्शन भी लगवाए. मामले की जांच जारी है.

homecrime

रेड लाइट पर 2 ट्रांसजेंडर… अचानक सामने आया बड़ा राज, सीमापार से था कनेक्‍शन

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar