January 29, 2026
Info Tech

UPI सर्विस डाउन होने के बाद हुई दोबारा शुरू, PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे यूजर्स को बड़ी राहत

  • April 12, 2025
  • 0

UPI Down: शनिवार को दोपहर के समय भारत में UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) सर्विसेज डाउन हो गईं। सर्विस ठप पड़ जाने के कारण यूजर्स को पेमेंट करने में

UPI सर्विस डाउन होने के बाद हुई दोबारा शुरू, PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे यूजर्स को बड़ी राहत
UPI Down: शनिवार को दोपहर के समय भारत में UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) सर्विसेज डाउन हो गईं। सर्विस ठप पड़ जाने के कारण यूजर्स को पेमेंट करने में परेशानी होने लगी। इसी दौरान Phone pe, Google Pay, Paytm जैसे ऐप यूजर्स को पेमेंट करने में असुविधा होने लगी। सोशल मीडिया पर भी लोग शिकायत करने लगे। आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector ने भी इसकी जानकारी दी। हालांकि कुछ समय बाद यूपीआई की सर्विसेज फिर से शुरू हो गईं। 

Yashoraj IT Solutions

आउटेज डिटेक्ट करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर से पता चला कि सर्विस में रुकावट दोपहर 12 बजे के करीब शुरू हुई थी। भारत में यूपीआई सर्विेस देने वाले कई ऐप्स जैसे Phone pe, Google Pay, Paytm आदि पर पेमेंट करने में यूजर्स को दिक्कत आने लगी। पेमेंट करने के दौरान यूजर्स जब QR कोड स्कैन कर पेमेंट कर रहे थे तो प्रोसेस दिखा रहा था लेकिन ट्रांजैक्शन कंप्लीट होने में 5 मिनट से भी ज्यादा का समय लग रहा था। 

काफी देर तक जब यह समस्या जारी रही तो लोगों ने इस बारे में सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर #upidown ट्रेंड करने लगा। हैशटैग का इस्तेमाल करके बहुत से यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बारे में पोस्ट किया। Downdetector के पोर्टल के अनुसार, SBI, Google Pay, HDFC Bank और ICICI बैंकिंग की UPI सर्विस भी प्रभावित हुईं। बता दें कि UPI भारत में एक पॉपुलर पेमेंट सर्विस है। भारत में वर्तमान में चाय की दुकान पर चाय की पेमेंट से लेकर रेल का टिकट बुक करवाने तक में यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में सर्विस का थोड़ी सी देर के लिए भी डाउन हो जाना लोगों के लिए आफत बन जाता है। 

ऐसा पहली बार नहीं है जब UPI सर्विस डाउन हुई है। बीते दिनों में भी इससे पहले दो बार यूपीआई सर्विसेज इसी तरह डाउन हो गई थीं। यूपीआई का फुल फॉर्म Unified Payments Interface है। यह भारत में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा डेवलप किया गया एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है। UPI तेज और सेफ तरीके से बैंक खातों के बीच पेमेंट ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar