कर्ज के बोझ से हैं परेशान? तो शनिवार को चुपचाप कर लें ये उपाय, मिलेगा छुटकारा!
- April 12, 2025
- 0
Last Updated:April 12, 2025, 17:33 IST Karj Mukti ke Upay: आज हम आपको बताएंगे एक ऐसा ज्योतिषीय उपाय, जो अगर पूर्ण श्रद्धा और विधि से किया जाए तो
Last Updated:April 12, 2025, 17:33 IST Karj Mukti ke Upay: आज हम आपको बताएंगे एक ऐसा ज्योतिषीय उपाय, जो अगर पूर्ण श्रद्धा और विधि से किया जाए तो
Last Updated:
कर्ज मुक्ति के उपाय
हाइलाइट्स
Karj Mukti ke Upay: कर्ज का बोझ व्यक्ति को आर्थिक और मानसिक रूप से बुरी तरह प्रभावित करता है. ज्योतिष के अनुसार, कुंडली में द्वादश भाव से कर्ज की स्थिति को देखा जाता है. अगर द्वादश भाव का स्वामी कमजोर हो या वहां पाप ग्रहों का प्रभाव हो, तो व्यक्ति कर्ज में डूबने लगता है. इसके अलावा अगर आपकी कुंडली में मंगल पीड़ित है, विशेषकर छठे भाव में या राहु की खराब स्थिति के कारण आप बिना सोच-विचार के निवेश करते जा रहे हैं तो धीरे-धीरे कर्ज बढ़ता चला जाता है.
कई बार कोई गंभीर बीमारी, अचानक आर्थिक नुकसान, या गलत निर्णय भी व्यक्ति को कर्ज में धकेल देता है. ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी बता रहे हैं अगर आप कर्ज के बोझ में हैं, तो आप किस उपाय के जरिए इससे जल्दी छुटकारा पा सकते हैं.
कर्ज लेते समय ये सावधानियां बेहद ज़रूरी हैं
ये भी पढ़ें- Numerology: बात-बात पर झूठ बोलतीं हैं इस मूलांक की लड़कियां, रहस्यों से भरी होती है इनकी लाइफ!
अगर कर्ज जरूरत से ज्यादा हो गया है तो ये उपाय करें
कर्ज मुक्ति का ज्योतिषीय समाधान
ये भी पढ़ें- Astro Tips: गाय को रोटी खिलाने से चमक जाएगा भाग्य! जानिए इसके अनेक फायदों के बारे में
सामग्री
800 ग्राम गेहूं का आटा, 80 ग्राम गुड़. 80 ग्राम काले तिल.
विधि इस प्रकार है
कुछ अन्य सरल उपाय
