Info Tech

32GB रैम, 100MP AI कैमरा, 10100mAh बैटरी के साथ DOOGEE S200 Plus लॉन्च, रियर में भी AMOLED डिस्प्ले! जानें कीमत

रग्ड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी DOOGEE की ओर से लेटेस्ट DOOGEE S200 Plus फोन लॉन्च किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला फोन है जिसमें रियर में भी AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी का कहना है कि फोन टफ होने के साथ-साथ फीचर्स से भी भरपूर है। ब्रांड के अनुसार, इसमें फ्लैगशिप लेवल के स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। उदाहरण के लिए इसमें IP68, IP69K, और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन दिया गया है। यह 2 मीटर गहरे पानी में 24 घंटे तक चलता रह सकता है। फोन में 6.72 इंच का मेन डिस्प्ले दिया गया है। यह फुलएचडी प्लस IPS पैनल के साथ आता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है। इसमें 10,100mAh की बैटरी है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य धांसू फीचर्स के बारे में। 
 

DOOGEE S200 Plus price, availability

DOOGEE S200 Plus की कीमत 529.99 डॉलर (लगभग 45,000 रुपये) है। फोन को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट doogee.com से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यह Amazon.com पर भी खरीद के लिए उपलब्ध है। कीमत को कंपनी ने 
 

DOOGEE S200 Plus specifications

DOOGEE S200 Plus में 6.72 इंच का FHD+ IPS मेन डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट है। इसका खास फीचर रियर में मिलने वाला 1.32 इंच का डिस्प्ले है जो कि एक AMOLED पैनल है। इसमें 466 × 466 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है और 60Hz का रिफ्रेश रेट है। कंपनी का दावा है कि यह इंडस्ट्री का पहला रग्ड स्मार्टफोन है जो रियर में एमोलेड डिस्प्ले से लैस है। यूजर्स इस डिस्प्ले के माध्यम से YouTube वीडियो देख सकते हैं। वाई-फाई, ब्लूटूथ, और बैटरी सेटिंग्स कंट्रोल कर सकते हैं, और इसे कस्टमाइज भी कर सकते हैं। 

DOOGEE S200 Plus में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट मिलता है। फोन में 5G की कनेक्टिविटी है। कंपनी ने फोन में 32 जीबी रैम, 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी है। स्टोरेज को TF कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया भी जा सकता है। फोन में 10,100mAh की भारी-भरकम बैटरी आती है। साथ में कंपनी ने 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है। फोन 18W रीवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। 

कैमरा की बात करें तो फोन में 100MP का मेन कैमरा दिया गया है जिसमें AI फीचर्स का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में 20MP नाइट विजन सेंसर भी है, और तीसरा लेंस 2MP का मैक्रो लेंस है। इसके कैमरा के साथ कंपनी ने कई AI फीचर्स का सपोर्ट दिया है। इनमें AI Erase, AI Background Replacement, और AI Portrait जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। फोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। 
 

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers