प्रभु श्रीराम के साथ घिबली करना पड़ा महंगा, बनते ही पछताई लड़की, मांगने लगी माफी

Last Updated:
भारत में इस समय घिबली ट्रेंड कर रहा है. जिसे देखो वो अपनी तस्वीरों के साथ क्रिएटिविटी करता नजर आ रहा है. लेकिन जब एक लड़की ने इस ट्रेंड को भगवान राम के साथ करना चाहा तो उसके होश ही उड़ गए.

राम जी को पसंद नहीं आया घिबली ट्रेंड (इमेज- सोशल मीडिया)
भारत के लोग अब सोशल मीडिया फ्रेंडली हो गए हैं. पहले जहां सोशल मीडिया के नए ट्रेंड्स काफी लेट से इंडियंस के पास आते थे, अब लॉन्च होते ही इंडियंस के अकाउंट पर उसका प्रभाव देखने को मिलने लगता है. पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर घिबली ट्रेंड देखने को मिल रहा है. इसमें चैट जीपीटी की मदद से लोग अपनी तस्वीरों के साथ ऐसी क्रिएटिविटी करते हैं कि बस मजा ही आ जाता है. अपनी एनिमेटेड क्यूट तस्वीरें लोग जमकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
इसी ट्रेंड को एक लड़की ने भगवान श्री राम के साथ करने का फैसला किया. लड़की ने राम जी के साथ खींची गई अपनी एक तस्वीर को चैट जीपीटी की मदद से घिबली में बदला. लेकिन इसके रिजल्ट को देखते ही उसके होश उड़ गए. ऐसा लगा मानो प्रभु श्री राम को ये ट्रेंड पसंद नहीं आया. इसका नतीजा जैसे ही लड़की ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, सबकी हंसी छूट गई. लोग इस मजेदार तस्वीर पर तरह-तरह के कमेंट्स भी करने लगे.
राम जी ने चलाया तीर
शेयर किए गए वीडियो में लड़की ने प्रभु श्री राम के साथ अपनी एक तस्वीर पर घिबली ट्रेंड करने की कोशिश की थी. लड़की की असली तस्वीर में प्रभु श्रीराम उसे आशीर्वाद दे रहे थे. लड़की ने सोचा कि इसका रिजल्ट काफी प्यारा आएगा. लेकिन जब चैट जीपीटी पर ये तस्वीर अपलोड हुई तो उसने बदल दिया. इसके रिजल्ट में राम जी आशीर्वाद देने की जगह लड़की को तीर से मारते नजर आए. इसे देख लोगों की हंसी छूट गई. कई लोगों ने लिखा कि राम जी को ये ट्रेंड पसंद नहीं आया.
