टैरिफ, मंदी और महंगाई के डर को भूला बाजार, जोरदार तेजी के साथ खुलने के आसार

Last Updated:
Share Market News: अमेरिका, एशियाई मार्केट और गिफ्ट निफ्टी में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. ऐसे में आज शेयर बाजार की मजबूत ओपनिंग के संकेत मिल रहे हैं.

हाइलाइट्स
- गिफ्ट निफ्टी डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.
- निफ्टी और सेंसेक्स 1 प्रतिशत की तेजी के साथ खुल सकते हैं.
- जापान का निक्केई इंडेक्स 6 फीसदी ऊपर है.
मुंबई. टैरिफ से मंदी, महंगाई और ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंका से अमेरिका समेत दुनियाभर के बाजारों में पिछले 2-3 दिनों में भारी गिरावट देखने को मिली है. लेकिन, अब ऐसा लग रहा है कि मानों यह गिरावट थम रही है. कल की जोरदार गिरावट के बाद आज शेयर बाजार की अच्छी और तगड़ी शुरुआत हो सकती है. ऐसे संकेत गिफ्ट निफ्टी और एशियाई मार्केट से देखने को मिल रहे हैं. गिफ्ट निफटी डेढ़ फीसदी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, जापान का निक्केई इंडेक्स 6 फीसदी ऊपर है और डाऊ फ्यूचर्स भी 2 प्रतिशत की तेजी दिखा रहे हैं.
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में 5 फीसदी की गिरावट के बाद सोमवार को भारतीय बाजार भी गिरावट के साथ खुले. निफ्टी और सेंसेक्स 5 फीसदी तक टूट गए जबकि कई शेयरों में 10 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. टाटा ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में भी तगड़ा दबाव देखने को मिला. हालांकि, शेयर मार्केट आखिरी में साढ़े 3 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए.
1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ ओपनिंग संभव
गिफ्ट निफ्टी डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 22654 पर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में निफ्टी और सेंसेक्स 1 प्रतिशत की तेजी के साथ खुल सकते हैं. अमेरिकी टेक शेयरों का इंडेक्स नेस्डैक कल तेजी के साथ बंद हुआ, जिसके बाद जापान का निक्केई 6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है.
आरबीआई पॉलिसी पर नजर
निवेशकों की नजर अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक पर भी रहेगी. यह मीटिंग 7 अप्रैल से शुरू हो गई है और कल 9 अप्रैल को गवर्नर संजय मल्होत्रा मौद्रिक नीति का ऐलान करेंगे. माना जा रहा है कि अगली एमपीसी बैठक में रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती की जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह फैसला मार्केट में नया जोश भर सकता है.
(डिस्क्लेमर- शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए पैसा लगाने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
