कोर्ट से निकली बहू, देखते ही फूट पड़ा सास का गुस्सा, कर डाला बुरा हाल

Last Updated:
Dewas News: मध्य प्रदेश के देवास में सास-बहू के झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सास ने कोर्ट परिसर में ही बहू मोनिका को पीटा. फिलहाल बहू ने सास और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

MP News: देवास में सास ने बहू को जमकर पीटा.
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश के देवास का वीडियो वायरल
- देवास के कोर्ट में सास ने बहू को पीटा
- पीड़िता ने सास के खिलाफ दर्ज किया केस
देवास. मध्य प्रदेश के देवास से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सास और बहू के बीच जमकर झगड़ा हुआ. बात इतनी आगे बढ़ गई कि सास ने बहू को जमकर पीटा. इसमें बहू को चोट भी आई. दरअसल, जिला न्यायालय में भरण पोषण की पेशी से निकल रही बहू को कोर्ट परिसर में मौजूद सास ने जमकर पीटा. अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बहू मोनिका ने अपनी सास और उनके परिजनों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में केस दर्ज कराया है.
बताया जा रहा है कि पिछले करीब 3 साल से मोनिका का अपने पति के साथ विवाद चल रहा है. अब सास से भी उसका झगड़ा हो गया. फिलहाल बहू ने अपनी सास पर भी मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज करा दिया है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें महिला एक पुरुष और अन्य महिला से मारपीट करती नजर आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक मोनिका धोसी और उसके पति आनन्द धोसी का भरण पोषण को लेकर देवास जिला न्यायालय में वाद विवाद चल रहा है. उनके केस की सोमवार को पेशी थी. पेशी करके लौट रही बहू को जब खिजवाई सास ने न्यायालय के बाहर देखा तो उसका गुस्सा फूट पड़ा. फिर उसने बहू की जमकर कुटाई कर दी. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मोनिका ने बताया कि 3 साल से उनका अपने पति आनन्द संग वाद विवाद न्यायालय में चल रहा है. जैसे पेशी करके वह बाहर निकली तो उन पर उनकी सास ने हमला कर दिया. उनके साथ गाली गलौच कर मारपीट की. इसकी रिपोर्ट मोनिका ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर करवाई है. महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति भी मरता पिटता था और शक करता था. अब उसका विवाद न्यायालय में चल रहा है.
सिविल लाइन थाना प्रभारी रोहित पटेल ने बताया कि मोनिका और उसके पति आनन्द धोसी का वाद विवाद कोर्ट में चल रहा है. इसकी पेशी के लिए महिला न्यायालय पहुंची थी. इस दौरान महिला की सास और उसके परिजन ने मारपीट की है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
