बिहार होमगार्ड बहाली: पूर्णिया-कटिहार-मधेपुरा के अभ्यर्थियों को हाइट में छूट

पटना. अगर आप किसी कारणवश सिपाही भर्ती का फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं तो कोई बात नहीं. निराश होने की जरूरत नहीं है. बिना एग्जाम दिए भी आप वर्दी और अच्छी सैलरी पा सकते हैं. इसके लिए बहाली प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही अप्लाई करना होगा. दरअसल, बिहार में होमगार्ड के 15000 पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रकिया 16 अप्रैल तक चलेगी. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इन जिलों के लिए निकली है बहाली
बिहार के 37 जिलों के लिए गृह रक्षा वाहिनी यानी होम गार्ड की बहाली निकली है. इसमें सबसे अधिक पद पटना जिले के लिए 1479 है. लेकिन पटना जिले के लिए एक भी पद नहीं है. कुल सीटों की संख्या 15000 है.
कौन कर सकते हैं अप्लाई
बिहार में होम गार्ड बनने के लिए वैसे लोग अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास 12वीं की डिग्री हो और बिहार का डोमिसाइल हो. इसके साथ ही अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 19 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. आपको बता दें कि रिजर्व कैटेगरी को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी.
यह है चयन प्रक्रिया
बिहार में होम गार्ड बनने के लिए कोई लिखित परीक्षा पास करने की जरूरत नहीं है. सिर्फ शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर सिलेशन किया जायेगा. बहाली में कुल पांच तरह की फिजिकल टेस्ट होगी. इसमें दौड़, हाइट माप, हाई जंप, लान्ग जंप और शॉट पुट यानी गोला फेंक शामिल है.
आवेदन शुल्क
इस बहाली के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी, ईडब्लूएस के लिए 200 रुपए, एससी, एसटी, महिलाओं (सभी वर्ग) 100 रुपए है.
क्या होनी चाहिए शारीरिक मापदंड
ऊंचाई: सभी कोटि के पुरुष अभ्यर्थियों (पूर्णिया एवं कोसी प्रमंडल के जिलों को छोड़कर) के लिए न्यूनतम ऊंचाई 5 फीट 4 इंच (162.56 सेमी) होनी चाहिए.
पूर्णिया और कोसी प्रमंडल (पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा) जिलों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 5 फीट 2 इंच (157.5 सेमी) होनी चाहिए.
सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 153 सेमी होनी चाहिए.
छाती: सभी कोटि के पुरुष अभ्यर्थियों (पूर्णिया एवं कोसी प्रमंडल के जिलों के पुरुष अभ्यर्थियों को छोड़कर) के लिए छाती (बिना फुलाए) 31 इंच (79 सेमी) होनी चाहिए.
पूर्णिया और कोसी प्रमंडल (पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा) जिलों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए सीना (बिना फुलाए) 30 इंच (76 सेमी) होना चाहिए.
महिला अभ्यर्थियों के लिए छाती की माप की कोई आवश्यकता नहीं होगी.
तृतीय लिंग के उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मानक और शारीरिक दक्षता परीक्षण मानदंड महिला उम्मीदवारों के समान ही होंगे.
फिजिकल में क्या क्या करना होगा
बिहार में होम गार्ड बनने के लिए पुरुषों को 6 मिनट में 1.6 किमी दौड़ना होगा. महिलाओं को 5 मिनट में 100 मी दौड़ना होगा. पुरुषों को 16 पाउंड का गोला 16 फीट तक फेंकना होगा वहीं महिलाओं को 12 पाउंड का गोला 10 फीट तक फेंकना होगा. पुरुषों को 4 फीट का हाई जंप करना होगा वहीं महिलाओं को 3 फीट का हाई जंप करना होगा. पुरुषों को 12 फीट का लॉन्ग जंप करना होगा वहीं महिलाओं को 9 फीट का लॉन्ग जंप करना होगा.
कैसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं. “Apply Online” बटन पर क्लिक करें. एक नया पेज खुल जाएगा, जहां रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें. सब्मिट पर क्लिक करके पेज पर लॉग इन करें. सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सब्मिट करें. आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें.
