सीएम योगी के प्लेन में आई तकनीकी खराबी, खेरिया एयरपोर्ट पर हुआ लैंड

Last Updated:
Cm yogi Adiyanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्लेन से सफर कर रहे थे, तभी अचानक उनके विमान में तकनीकी गड़बड़ी आ गई. जिसकी वजह से बीच रास्ते में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.

सीएम योगी आदित्यनाथ के प्लेन में खराबी.
लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्टेट प्लेन में तकनीकी खराबी आने से हड़कंप मच गया. जब सीएम योगी अपने प्लेन से सफर कर रहे थे, तो उनके विमान में अचानक खराबी आ गई. आगरा एयरपोर्ट से टेकऑफ होने के 20 मिनट बाद उनके प्लेन को वापस खेरिया एयरपोर्ट में उतारा गया. जैसे ही इसका पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को हुई तो हड़कंप मच गया. सभी अधिकारी तत्काल एयरपोर्ट पहुंचे. बाद में सीएम होगी दूसरे विमान से लखनऊ के लिए रवाना हो गए.
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को आगरा में सरकार के 8 साल पूरे होने पर GIC मैदान पर आयोजित उत्कर्ष कार्यक्रम में भाग लेने आए थे. कार्यक्रम के बाद सीएम वहां से दोपहर लगभग सवा तीन बजे खेरिया हवाई अड्डे की ओर रवाना हुए. पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ भाजपा नेताओं ने उन्हें एयरपोर्ट से साढ़े तीन बजे विदा किया. 10 मिनट बाद ही उनका प्लेन एयरपोर्ट के रनवे पर वापस आ गया. स्टेट प्लेन जब हवा में था तो अचानक उसमें तकनीकी खराबी आ गई.
शाम लगभग 4 बजे प्लेन को फिर से खेरिया हवाई अड्डे पर उतारा गया. डीएम, पुलिस कमिश्नर को जैसे ही इसका सूचना हुई वो दौड़े-दौड़े एयरपोर्ट पहुंचे. दूसरा प्लेन लखनऊ से बुलाया गया. सीएम योगी शाम को दूसरे विमान से लखनऊ के लिए रवाना हुए.
