बुध का बड़ा खेल! 7 मई को राशि बदलेगा ये ग्रह, इन 3 राशियों की लगने वाली है….

Last Updated:
Budh Gochar 2025: बुध ग्रह का मीन राशि में गोचर मिथुन, कन्या और धनु राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा. व्यापार में लाभ, करियर में उन्नति और दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.

बुध ग्रह का राशि परिवर्तन, इन राशियों की चमकेगी किस्मत।
हाइलाइट्स
- मिथुन, कन्या और धनु राशि के लिए बुध का गोचर शुभ रहेगा.
- व्यापार में लाभ, करियर में उन्नति और दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.
- 7 मई को बुध ग्रह मेष राशि में प्रवेश करेंगे.
अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कोई ग्रह एक निश्चित अवधि पूरी करने के बाद किसी राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो इसका प्रभाव सभी राशियों और मानव जीवन पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ता है.
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, इस समय बुध ग्रह मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. 7 अप्रैल को बुध मार्गी होंगे, 8 अप्रैल को उदित होंगे, और 7 मई को मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इस गोचर का असर सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है.
इन राशियों की चमकेगी किस्मत
अयोध्या के ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम के अनुसार, बुध ग्रह का यह परिवर्तन मिथुन, कन्या और धनु राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होगा.
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद शुभ रहेगा. व्यापार में लाभ होगा, पुराने अटके हुए मामले सुलझेंगे और मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. इस अवधि में नए प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं और धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.
कन्या राशि के जातकों को इस दौरान अच्छे लाभ मिलेंगे. करियर और बिजनेस में उन्नति होगी, नई योजनाएं और आमदनी में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा और जीवनशैली बेहतर होगी.
धनु राशि के जातकों के लिए यह समय विशेष लाभकारी रहेगा. रुका हुआ धन वापस मिलेगा, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. लव लाइफ शानदार रहेगी, व्यापार में लगातार बढ़ोतरी होगी और यदि निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो यह समय बेहतरीन रहेगा.
