Trending

सुनीता व‍िल‍ियम्‍स का स्‍पेसक्रॉफ्ट पानी पर क्‍यों उतरा, धरती पर क्‍यों नहीं

Last Updated:

नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर नौ महीने अंतरिक्ष में बिताकर धरती पर लौटे. उनका स्पेसक्रॉफ्ट पानी में उतरा, जिसे स्प्लैशडाउन कहते हैं. इसके पीछे बड़ी वजह है.

सुनीता व‍िल‍ियम्‍स का स्‍पेसक्रॉफ्ट पानी पर क्‍यों उतरा, धरती पर क्‍यों नहीं

नासा एस्‍ट्रोनॉट सुनीता व‍िल‍ियम्‍स घर वापसी कर रही हैं.

हाइलाइट्स

  • सुनीता विलियम्स का स्पेसक्रॉफ्ट पानी में उतरेगा.
  • स्प्लैशडाउन प्रक्रिया से सुरक्षित लैंडिंग होती है.
  • पानी शॉक एब्जॉर्बर की तरह काम करता है.

नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर नौ महीने अंतरिक्ष में बिताकर धरती पर लौट आए हैं. मंगलवार (18 मार्च) को दोनों अंतरिक्ष यात्री दो अन्य साथियों के साथ स्पेसएक्स कैप्सूल में सवार होकर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से रवाना हुए. सुबह 10:35 बजे क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान स्टेशन से अलग हुआ और 17 घंटे की पृथ्वी की यात्रा पर निकल पड़ा. कैप्सूल के बुधवार सुबह 3:27 बजे फ्लोरिडा तट पर उतरने की उम्मीद है. उनका स्‍पेसक्रॉफ्ट धरती की बजाय, समंदर में उतरा. इस प्रक्रिया को स्प्लैशडाउन कहते हैं. ऐसे में सवाल है क‍ि सुनीता व‍िल‍ियम्‍स का स्‍पेसक्रॉफ्ट पानी पर क्‍यों उतरा, धरती पर क्‍यों नहीं? जान‍िए चौंकाने वाली वजह.

स्प्लैशडाउन का मतलब है पैराशूट की मदद से अंतरिक्ष यान को पानी में उतारना. अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष से सुरक्षित घर वापस लाने के लिए यह एक आम तरीका है. पृथ्वी की ओर लौटते समय अंतरिक्ष यान बहुत तेज गति से आ रहा होता है और इसे धीमा करना जरूरी होता है. जब अंतरिक्ष यान पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करता है तो हवा के कणों से रगड़ के कारण घर्षण पैदा होता है जो यान को धीमा करता है. इस प्रक्रिया में गतिज ऊर्जा ऊष्मा में बदल जाती है. यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ डकोटा में अंतरिक्ष अध्ययन के सहायक प्रोफेसर मार्कोस फर्नांडीज टूस ने बताया कि यह गर्मी आसपास की हवा को बहुत गर्म कर देती है. पुनः प्रवेश की गति ध्वनि की गति से कई गुना ज्यादा हो सकती है, इसलिए हवा के दबाव से यान के आसपास का तापमान लगभग 2,700 डिग्री फ़ारेनहाइट (1,500 डिग्री सेल्सियस) तक पहुंच जाता है.

असल वजह भी जान लीजिए
स्प्लैशडाउन के दौरान यान को सुरक्षित गति तक पहुंचने का पर्याप्त समय नहीं मिलता. इसलिए अंतरिक्ष एजेंसियां यान को सुरक्षित उतारने के लिए दूसरे तरीके अपनाती हैं. नासा अंतरिक्ष यान की गति को कम करने और चालक दल की सुरक्षित लैंडिंग के लिए पैराशूट का इस्तेमाल करता है. ओरियन यान के पैराशूट सिस्टम में 11 पैराशूट हैं जो 9,000 फीट की ऊंचाई और 130 मील प्रति घंटे की गति पर खुलते हैं. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, मुख्य पैराशूट यान को 17 मील प्रति घंटे की गति से उतारते हैं. पैराशूट के बावजूद, यान का किसी सख्त सतह पर उतरना खतरनाक हो सकता है इसलिए इसे झटके को सोखने के लिए किसी चीज की जरूरत होती है. पानी एक अच्छा शॉक एब्जॉर्बर है और इसी वजह से स्प्लैशडाउन का चलन शुरू हुआ.

सूखी जमीन पर उतरना क्यों पसंद नहीं किया जाता?
टूस के अनुसार, पानी में चिपचिपाहट कम होती है और चट्टानों की तुलना में इसका घनत्व कम होता है जिससे यह अंतरिक्ष यान की लैंडिंग के लिए उपयुक्त है. पानी ग्रह की सतह के 70 प्रतिशत हिस्से को कवर करता है, इसलिए अंतरिक्ष से गिरने पर यान के पानी में गिरने की संभावना अधिक होती है. अगर जमीन असमान हो तो सूखी जमीन पर उतरना खतरनाक हो सकता है. यान पलट सकता है या ढलान से नीचे लुढ़क सकता है. यह चालक दल के लिए भी असहज हो सकता है.

कार हादसे जैसा होता है..
2007 में रूसी अंतरिक्ष यान सोयूज से लौटने वाले नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री माइकल लोपेज़-एलेग्रिया ने बताया कि यह अनुभव अंतरिक्ष में सात महीने बिताने के बाद कार दुर्घटना जैसा होता है. 1976 में सोयुज यान दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचा था. पुनः प्रवेश के दौरान कैप्सूल अपने रास्ते से भटक गया और एक जमी हुई झील पर जा गिरा. चालक दल बाल-बाल बच गया.

हालांक‍ि कुछ नुकसान भी
हालांकि, पानी में लैंडिंग के भी कुछ नुकसान हैं. सोयुज लैंडिंग के अनुभवी केन बोवर्सॉक्स का मानना है कि जमीन पानी से ज्यादा सुरक्षित है. उनके अनुसार, जमीन पर अगर लैंडिंग उबड़-खाबड़ भी हो तो भी आप यान से बाहर निकल सकते हैं. पानी में अगर कुछ भी गड़बड़ हुई तो मुश्किल हो सकती है. 2003 में सोयुज यान अपने लक्ष्य कजाकिस्तान के मैदानों से 200 मील (322 किमी) दूर उतरा था. बोवर्सॉक्स के अनुसार, जमीन पर तो आप कुछ घंटे इंतजार कर सकते हैं, लेकिन पानी पर यह मुश्किल होता है। उन्होंने इस अनुभव की तुलना विमान वाहक पोत पर लैंडिंग से की. नासा के अनुसार, पुनः प्रवेश के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों को खिड़की से बाहर आग की एक दीवार दिखाई देती है.

homeknowledge

सुनीता व‍िल‍ियम्‍स का स्‍पेसक्रॉफ्ट पानी पर क्‍यों उतरा, धरती पर क्‍यों नहीं

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन