Trending

ODI में बने 770 रन, 170 गेंदों पर बैटर ने ठोक दिए 404 रन, 738 रन से जीती टीम

Last Updated:

मुस्ताकिम हौलादार ने वनडे क्रिकेट में कैम्ब्रियन स्कूल के लिए 404 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे टीम ने 770 रन बनाए. इस मुकाबले में मुस्ताकिम के स्कूल को 738 रन से बड़ी जीत मिली. कप्तान सोआद परवेज ने 256 रन बनाए.

ODI में बने 770 रन, 170 गेंदों पर बैटर ने ठोक दिए 404 रन, 738 रन से जीती टीम

बांग्लादेश के युवा क्रिकेटर ने वनडे में खेली 404 रन की नाबाद पारी.

हाइलाइट्स

  • मुस्ताकिम हौलादार ने नाबाद 404 रन बनाए.
  • कैम्ब्रियन स्कूल ने 770 रन बनाकर 738 रन से जीता मुकाबला.
  • कप्तान सोआद परवेज ने 256 रन की पारी खेली

नई दिल्ली. आजकल वनडे क्रिकेट में कई टीमें 300 से 350 रन तक का स्कोर बनाती हैं. अगर किसी टीम का टोटल 400 रन से ज्यादा हो जाए, तो इसे एक बहुत बड़ा स्कोर माना जाता है. लेकिन अगर एक ही बल्लेबाज इतना बड़ा स्कोर बना ले, तो यह अविश्वसनीय लगता है. लेकिन ऐसा अद्भुत कारनामा प्राइम बैंक स्कूल क्रिकेट में हुआ है. कैम्ब्रियन स्कूल एंड कॉलेज के ओपनर मुस्ताकिम हौलादार ने नाबाद 404 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है. यह स्कूल क्रिकेट में डिस्ट्रिक्ट लेवल का मैच रहा, जिसे आधिकारिक क्रिकेट की श्रेणी में नहीं रखा जाता है. फिर भी ये कारनामा नौवीं कक्षा के छात्र मुस्ताकिम ने स्कूल क्रिकेट में किया है जो पहले कभी नहीं देखा गया. ढाका विश्वविद्यालय के सेंट्रल ग्राउंड पर उनकी यह अविश्वसनीय पारी बांग्लादेश के आधिकारिक क्रिकेट में भी अभूतपूर्व है.

मुस्ताकिम हौलादार (Mustakim Hauladar) ने सेंट ग्रेगरी स्कूल और कॉलेज के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की. उन्होंने 4 घंटे और 20 मिनट क्रीज पर बिताए. 170 गेंदों का सामना करतेह हुए मुस्ताकिम ने 237.64 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उनकी 404 रन की पारी में 50 चौके और 22 छक्के शामिल थे. इस दौरान उन्होंने कप्तान सोआद परवेज के साथ 699 रन की विशाल साझेदारी की. सोआद ने भी 124 गेंदों में 256 रन बनाए जिसमें 32 चौके और 13 छक्के शामिल थे. यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.

9 साल छोटी लड़की को दिल दे बैठा क्रिकेटर, शादी से 1 साल पहले वाइफ ने कबूला था इस्लाम, बेहद फिल्मी है उस्मान-रचेल की लव स्टोरी

3 बड़े रिकॉर्ड … धोनी आईपीएल में कर सकते हैं अपने नाम, 43 की उम्र में इतिहास रचने की दहलीज पर माही

कैम्ब्रियन स्कूल और कॉलेज ने 2 विकेट पर 770 रन बनाए
इन दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारी की बदौलत कैम्ब्रियन स्कूल और कॉलेज ने 2 विकेट पर 770 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मुस्ताकिम और सोआद ने सेंट ग्रेगरी के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े. अद्रित्तो बानिक ने 10 ओवर में 164 रन लुटाए वहीं तनवीर रहमान ने 9 ओवर में 132 रन दिए. सैमसन रहमान ने 10 ओवर में 115 रन दिए. यहां तक कि इफाज उद्दीन ने भी 5 ओवर में 100 रन दिए.

सेंट ग्रेगरी स्कूल 32 के स्कोर पर हुई ढेर
770 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट ग्रेगरी स्कूल 11.4 ओवर में सिर्फ 32 रन पर ऑल आउट हो गई. कैम्ब्रियन स्कूल और कॉलेज ने 738 रन से जीत दर्ज की. सेंट ग्रेगरी का सिर्फ एक बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंच पाया.जिसने 10 रन बनाए. सात अन्य बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. कैम्ब्रियन के लिए हसन ह्रिदॉय ने 6 ओवर में 11 रन देकर 6 विकेट लिए. डबल सेंचुरी जड़ने वाले कप्तान सोआद ने गेंदबाजी में 5.4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए. कैम्ब्रियन ने केवल इन दो गेंदबाजों का इस्तेमाल किया.

मुझे खुद पर विश्वास था: मुस्ताकिम हौलादार
मुस्ताकिम हौलादार ने जीत के बाद कहा कि कुछ गेंदों का सामना करने के बाद उन्हें आत्मविश्वास मिला और उन्हें विश्वास हो गया कि कुछ खास हो सकता है. बकौल मुस्ताकिम, ‘मुझे खुद पर विश्वास था. मैंने विभिन्न टूर्नामेंटों में कई बड़ी पारियां खेली हैं, इसलिए मुझे पता था कि मैं यह कर सकता हूं. बल्लेबाजी के दौरान मैंने गेंद को अच्छी तरह से हिट करने पर ध्यान लगाया. मुझे पता था कि मैं कुछ यहां हासिल कर सकता हूं.’

पहली बार मैंने डबल सेंचुरी जड़ी है: सोआद परवेज
मुस्ताकिम और सोआद परवेज 2018 से एक साथ खेल रहे हैं. दसवीं कक्षा के छात्र सोआद ने कहा कि हम 2018 से अंडर-14 से एक साथ खेल रहे हैं. हमारी समझ बहुत अच्छी है. आखिरी में जब मुस्ताकिम को 400 के लिए 21 रन चाहिए थे तब मैं स्ट्राइक पर था. मैंने उन्हें सिंगल दिया और बाकी गेंदों को उन्हें खेलने के लिए कहा.यह एक शानदार अनुभव था, दोनों का नॉट आउट रहना. मैंने पहले भी शतक बनाए हैं, लेकिन 250 जैसी बड़ी पारी कभी नहीं खेली थी.’

homecricket

ODI में बने 770 रन, 170 गेंदों पर बैटर ने ठोक दिए 404 रन, 738 रन से जीती टीम

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन