चुनाव से पहले बिहार में बदलाव, कांग्रेस ने राजेश कुमार को सौंपी कमान

Last Updated:
Who is Rajesh Kumar Bihar Congress President : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने विधायक राजेश कुमार को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. वह अखिलेश प्रसाद की जगह लेंगे.

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले विधायक राजेश कुमार बने बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष
पटना. कांग्रेस ने चुनाव से पहले बिहार में पीसीसी चीफ को बदल दिया है. विधायक राजेश कुमार बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं. अखिलेश प्रसाद को हटाकर राजेश कुमार को बिहार कांग्रेस की कमान सौंपी गई है.
राजेश कुमार बिहार के कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. यह सीट औरंगाबाद जिले में अनुसूचित जाति समुदाय के लिए आरक्षित है. उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते हुए 2020 का बिहार विधान सभा चुनाव जीता था. फिलहाल विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक हैं. 2015 में पहली बार विधायक बने थे. राजेश कुमार पूर्व विधायक दिलकेश्वर राम के बेटे हैं. वह अखिलेश प्रसाद सिंह की जगह लेंगे. राजेश कुमार दलित समुदाय से आते हैं. औरंगाबाद जिले के ओबरा से ताल्लुक रखते हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कांग्रेस की ओर एक ट्वीट में कहा गया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गेद्वारा राजेश कुमार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. आपको बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अपने छात्र और युवा संगठनों यात्रा निकाल रहा है. सूत्रों के मुताबिक इसको लेकर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने नाखुशी जताई थी. यही वजह रही कि बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी के साथ 12 मार्च को प्रस्तावित बैठक टल गई थी. कांग्रेस का एक धड़ा अखिलेश प्रसाद सिंह से नाराज था. हालांकि अखिलेश प्रसाद ने बाद में सफाई देते हुए कहा था कि वह कन्हैया कुमार से नाराज नहीं है.
March 18, 2025, 21:50 IST
