Trending

Rajasthan: बीजेपी विधायक बाल मुकुंद आचार्य बोले- लाउड स्पीकर से सिरदर्द, बवाल

Last Updated:

Rajasthan Politics : राजस्थान में अजान के लिए बजाए जा रहे लाउडस्पीकर पर बवाल हो गया है. बीजेपी विधायक बाल मुकुंदाचार्य ने कहा पांच वक्त के लाउड स्पीकर से सिरदर्द हो रहा है. कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने भी पूरे …और पढ़ें

Rajasthan: बीजेपी विधायक बाल मुकुंद आचार्य बोले- लाउड स्पीकर से सिरदर्द, बवाल

बीजेपी नेता बाल मुकंदाचार्य ने कहा कि पांच वक्त लाउड स्पीकर की आवाज से उन्हें माईग्रेन हो रहा है.

जयपुर. जयपुर के हवा महल से बीजेपी विधायक बाल मुकंदाचार्य के एक बयान से फिर बवाल है. बाल मुकंदाचार्य ने अब अजान के लिए लाउड स्पीकर की आवाज पर सवाल उठा दिया. मुंकदाचार्य ने आरोप लगाया कि सिर्फ मस्जिद ही नहीं घरों पर भी लाउड स्पीकर लगाकर तेज आवाज में अजान की जाती है. इस शोर से लोग परेशान है. पहले वकीलों के एक कार्यक्रम में वकीलों से बोले की इस समस्या से निजात दिलाओ और मेरी ओर से अर्जी लगाओ. फिर जयपुर में पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंचे और पुलिस से लाउड स्पीकरों की आवाज कम कराने के लिए कहा.

इधर, कांग्रेस ने बाल मुकंदाचार्य को नमूना करार दिया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कि जिस तरह के नफरती बयान बाल मुकंदाचार्य दे रहे हैं उससे परेशान कोई उन पर हमला कर सकता है. सरकार सुरक्षा बढ़ा दे.

भजनलाल सरकार बाल मुकंदाचार्य के पक्ष में उतर आई है. कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सभी धर्म के लोग धार्मिक परंपराएं कानून में रहकर पालन करें. इससे किसी की नींद या जीवन में दखल नहीं होना चाहिए. सरकार सख्त कदम उठाएगी.

अब सवाल ये कि क्या भजनलाल सरकार मस्जिदों पर लाउड स्पीकर की आवाज कम करवाने या बंद करवाने की तैयारी कर रही है. जयपुर समेत कई शहरों में मुस्लिम मुहल्ले और हिंदू मुहल्ले पास-पास हैं. दोनों की आबादी एक साथ है. ऐसे में सरकार कोई भी फैसला करती है तो बवाल की आशंका बनी रहेगी.

homerajasthan

Rajasthan: बीजेपी विधायक बाल मुकुंद आचार्य बोले- लाउड स्पीकर से सिरदर्द, बवाल

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन