Trending

आतंकी अबू कताल की मौत के बाद ट्रेंड करने लगीं ये 5 धांसू फिल्में

Last Updated:

साल 2023 के राजौरी हमले और 2024 के रियासी बस हमले में वांछित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का खतरनाक आतंकी अबू कताल पाकिस्तान में मारा गया. फिल्म इंडस्ट्री में सच्ची आतंकी घटनाओं और जांबाज सैनिकों पर फिल्में बन चुकी है…और पढ़ें

आतंकी अबू कताल की मौत के बाद ट्रेंड करने लगीं ये 5 धांसू फिल्में

कई बॉलीवुड फिल्में सच्ची आतंकी घटनाओं से प्रेरित हैं. (फोटो साभार: IANS)

हाइलाइट्स

  • अबू कताल पाकिस्तान में मारा गया.
  • फिल्म ‘रोजा’ में एक महिला आतंकियों से पति को बचाती हैं.
  • ‘मां तुझे सलाम’ में सनी देओल ने आतंकियों के मंसूबे नाकाम किए.

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में कई घातक हमलों को अंजाम देने में अपने रोल के कारण अबू कताल या फैसल नदीम एनआईए और भारतीय सेना सहित सुरक्षा एजेंसियों का मोस्ट वॉन्टेड था. वह 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी था. फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं, जो खूंखार आंतकियों की घिनौनी करतूतों को जगजाहिर करती हैं और ऐसे नायकों को पर्दे पर लाती हैं, जो जाबांज सिपाही से आम नागरिक होते हैं. आइए, ऐसी ही कहानी बयां करती फिल्मों पर डालते हैं.

रोजा: शुरुआत करते हैं मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रोजा’ से जो साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म है. फिल्म के निर्देशन के साथ ही कहानी भी मणिरत्नम ने ही लिखा था. फिल्म में अरविंद स्वामी और मधू लीड रोल में हैं. तमिलनाडु के एक गांव की एक साधारण लड़की की कहानी है, जो जम्मू-कश्मीर में एक सीक्रेट मिशन के दौरान आतंकवादियों द्वारा अपने पति का अपहरण किए जाने के बाद उसे ढूंढने और बचाने के लिए निकलती है और उसमें सफल होती है. फिल्म के कई गाने ‘रोजा जाने जा’, ‘उड़ने की आशा’ आज भी लोगों की जुबान पर है.

मां तुझे सलाम: सनी देओल, तब्बू और अरबाज खान स्टारर फिल्म का निर्देशन टीनू वर्मा ने किया, जो साल 2002 में रिलीज हुई. फिल्म की कहानी एक सैन्य अधिकारी की है, जो बॉर्डर पर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आतंकियों के खतरनाक मंसूबों को नाकाम कर देता है.

ब्लैक फ्राइडे: साल 2004 में रिलीज हुई अनुराग कश्यप की फिल्म 1993 के बॉम्बे बम धमाकों पर आधारित हुसैन जैदी की किताब ब्लैक फ्राइडे: द ट्रू स्टोरी ऑफ द बॉम्बे बम ब्लास्ट पर बनी है, जिसे निर्देशित करने के साथ ही लिखा भी अनुराग कश्यप ने है. फिल्म में केके मेनन के साथ पवन मल्होत्रा समेत अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.

अ वेडनेस डे: नीरज पांडे की फिल्म ‘अ वेडनेस डे’ जो साल 2008 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह कुछ सुरक्षा अधिकारियों और एक गुमनाम कॉलर के बीच के टकराव को दिखाता है. फिल्म की कहानी को भी नीरज पांडे ने ही लिखा है. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर, जिमी शेरगिल समेत कई मंझे हुए कलाकार हैं.

बेबी: नीरज पांडे के निर्देशन में बनी ‘बेबी’ साल 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अक्षय कुमार, अनुपम खेर, राणा दग्गूबाती, डैनी, तापसी पन्नू, केके मेनन, संजीव त्यागी समेत अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी बेबी नाम के सीक्रेट मिशन पर आधारित है, जो भारत सरकार की है. फिल्म में आतंकियों को विदेश में पकड़ने और उन्हें भारत लाने के लिए हीरोज शानदार अंदाज में दिखते हैं.

homeentertainment

आतंकी अबू कताल की मौत के बाद ट्रेंड करने लगीं ये 5 धांसू फिल्में

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन