भारत से जताई वफादारी, खौल गया पाक का खून, क्रिकेटर को भेजा कानूनी नोटिस

Last Updated:
दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को पीसीबी ने कानूनी नोटिस भेजा है. इस क्रिकेटर ने पाकिस्तान सुपर लीग को छोड़कर मुंबई इंडियंस के साथ अनुबंध किया है. पीसीबी ने उनके अनुबंध संबंधी उल्लंघन पर स्पष्टीकरण मांगा ह…और पढ़ें

साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर ने पीसीएल पर आईपीएल को दी तरजीह.
हाइलाइट्स
- कॉर्बिन बॉश को पीसीबी ने कानूनी नोटिस भेजा.
- बॉश ने पीएसएल छोड़कर मुंबई इंडियंस से अनुबंध किया.
- पीसीबी ने अनुबंधीय उल्लंघन पर स्पष्टीकरण मांगा.
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को कानूनी नोटिस जारी किया है. पीसीबी का कहना है इस अफ्रीकी खिलाड़ी ने उनके साथ अनुबंध का उल्लंघन किया है.साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू करने वाले बॉश को 13 जनवरी को लाहौर में आयोजित पाकिस्तान सुपर लीग ‘प्लेयर्स ड्राफ्ट’ के 10वें चरण के दौरान डायमंड श्रेणी में पेशावर जाल्मी द्वारा चुना गया था.
इस महीने की शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग की एक प्रमुख फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने घोषणा की कि उसने दक्षिण अफ्रीका के चोटिल लिजाद विलियम्स (Lizaad Williams) की जगह लेने के लिए बॉश को टीम में शामिल किया है. बॉश को उनके एजेंट के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजा गया था जिसमें खिलाड़ी से पेशेवर और अनुबंध संबंधित प्रतिबद्धताओं से हटने के कदम को उचित ठहराने के लिए पूछा गया है.
उम्र में 9 साल बड़ी… तलाकशुदा महिला से भारतीय क्रिकेटर ने रचाया ब्याह, वाइफ ने किया था प्रपोज
पीसीबी प्रबंधन ने लीग से उनके जाने के बाद होने वाले परिणाम को भी बताया है और निर्धारित समय सीमा के भीतर उनका जवाब मांगा है. पीएसएल के 2016 में लांच होने के बाद से यह पहली बार है कि इसकी विंडो आईपीएल के साथ कई मैचों के लिए टकराएगी. चैंपियंस ट्रॉफी और पाकिस्तान में अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण पीसीबी को अपनी पीएसएल विंडो को नियमित फरवरी-मार्च से अप्रैल-मई में करना पड़ा.
आईपीएल नीलामी में जिन विदेशी खिलाड़ियों को नहीं चुना गया था उनमें से कई ने बाद में पीएसएल के लिए करार किया जिसमें बॉश भी शामिल हैं. पीएसएल 2025 का सीजन 11 अप्रैल से 25 मई तक खेला जाएगा, जबकि आईपीएल 2025 22 मार्च से 25 मई तक चलेगा. कॉर्बिन बॉश ने दक्षिण अफ्रीका के लिए एक टेस्ट और दो वनडे खेले हैं. वह एसए20 2025 में एमआई केप टाउन टीम का हिस्सा थे और राशिद खान की अगुवाई वाली टीम की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने केप टाउन स्थित फ्रेंचाइजी के लिए आठ मैच खेले और 11 विकेट लिए. इसके अलावा एकमात्र मैच में बल्लेबाजी का मौका मिलने पर 0 रन बनाए.
New Delhi,Delhi
March 16, 2025, 22:33 IST
