CBSE हिंदी Exam 2024: क्या इस बार आसान रहा परीक्षा का सफर? छात्रों से सुनिए सच

Last Updated:
CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड की हिंदी परीक्षा के बाद जमशेदपुर के छात्रों ने संतोष जताया. कसीडीह हाई स्कूल में परीक्षा देकर निकले छात्रों ने पेपर को आसान और संतोषजनक बताया. प्री-बोर्ड की तैयारी ने उन्हें …और पढ़ें

Exam
हाइलाइट्स
- होली के बीच सीबीएसई छात्रों ने हिंदी परीक्षा दी.
- छात्रों ने हिंदी पेपर को सरल और संतोषजनक बताया.
- परीक्षा के बाद छात्रों के चेहरों पर खुशी और संतोष दिखा.
जमशेदपुर. जहां एक ओर पूरे देश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा था, वहीं सीबीएसई बोर्ड के छात्रों ने अपनी हिंदी की परीक्षा दी. जमशेदपुर के कसीडीह हाई स्कूल में परीक्षा देकर निकलते समय छात्रों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ देखने को मिली.
छात्रों ने दी सकारात्मक प्रतिक्रिया
लोकल 18 की टीम ने परीक्षा देकर बाहर आ रहे छात्रों से बातचीत की. सभी ने एक समान प्रतिक्रिया दी कि हिंदी का पेपर काफी सरल और संतोषजनक था.
तनु ने कहा, “पेपर बहुत आसान था और पिछले पांच वर्षों की तुलना में इस बार के प्रश्नपत्र ने हमें काफी राहत दी. प्री-बोर्ड की तैयारी ने भी काफी मदद की.”
पायल ने बताया, “हालांकि हिंदी का पेपर समय लेने वाला होता है, लेकिन इस बार के प्रश्न काफी सरल थे. मुझे अच्छे अंक मिलने की पूरी उम्मीद है.”
राहुल ने कहा, “होली के बीच परीक्षा होने के कारण शुरुआत में थोड़ी चिंता थी, लेकिन हमने प्री-बोर्ड के बाद से ही पढ़ाई शुरू कर दी थी. इसलिए हमारी तैयारी पूरी थी और त्योहार भी अच्छे से मना पाए.”
जसमीत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “प्री-बोर्ड में जो प्रश्न पूछे गए थे, उसी पैटर्न पर यह पेपर भी आया. मुझे 75-80 अंक आसानी से मिलने की उम्मीद है.”
छात्रों के चेहरों पर दिखी संतोष की झलक
कुल मिलाकर, छात्रों की प्रतिक्रियाओं से साफ नजर आया कि इस बार का हिंदी का प्रश्नपत्र न केवल आसान था, बल्कि छात्रों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दी. परीक्षा केंद्र के बाहर बच्चों के चेहरों पर खुशी और संतोष की झलक साफ दिखी.
Jamshedpur,Purbi Singhbhum,Jharkhand
March 15, 2025, 16:00 IST
