इस साल कितने दिनों की है चैत्र नवरात्रि? कब से होगी शुरू, ज्योतिषी से मुहूर्त

Last Updated:
Chaitra Navratri 2025:वैदिक हिन्दू पंचांग के अनुसार, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि की शुरुआत इस साल 29 मार्च को शाम 4 बजकर 32 मिनट पर हो रही है.जो अगले दिन यानी 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा.

कब से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि
वाराणसी: हिन्दू धर्म में चैत्र नवरात्रि का पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है. नवरात्रि के नौ दिन शक्ति उपासना के लिए बेहद खास होता है. इन नौ दिनों में देवी के अलग-अलग नौ स्वरूपों की पूजा अराधना की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि के नौ दिनों में शक्ति उपासना से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. तिथियों में हेर फेर के कारण कभी कभी नौ दिनों का ये उत्सव 8 दिनों का हो जाता है. इस साल नवरात्रि कितने दिनों की है और कब से इसकी शुरुआत हो रही है. आइए जानते हैं इसके बारे में काशी के ज्योतिषाचार्य पण्डित संजय उपाध्याय से…
कब है शुभ मुहूर्त
वैदिक हिन्दू पंचांग के अनुसार, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि की शुरुआत इस साल 29 मार्च को शाम 4 बजकर 32 मिनट पर हो रही है. जो अगले दिन यानी 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि का मान्य 30 मार्च को होगा.इस दिन से ही नवरात्रि की शुरुआत होगी.
8 या 9 कितने दिन की है नवरात्रि
पंडित संजय उपाध्याय ने बताया की नवरात्रि इस बार 30 मार्च से 6 अप्रैल तक रहेगा.तिथियों में हेर फेर के कारण अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन यानी 9 अप्रैल को होगी.ऐसे में इस बार नवरात्रि 9 नहीं बल्कि 8 दिनों का होगा.
कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
30 मार्च को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि को कलश स्थापना के साथ देवी की पूजा आराधना की शुरुआत होती है.इस साल कलश स्थापना के दिन दो मुहूर्त सबसे शुभ है.पहला मुहूर्त सुबह 5 बजकर 52 मिनट से शुरू हो रहा है जो 9 बजकर 22 मिनट तक रहेगा.इसके अलावा दोपहर में 12 बजकर 02 मिनट से 12 बजकर 56 मिनट के बीच भी आप कलश स्थापना कर सकतें है.
Varanasi,Varanasi,Uttar Pradesh
March 15, 2025, 12:40 IST
