धन हानि का बड़ा खतरा! सिंह राशि के जातक न करें ये एक गलती, वरना पछताना पड़ेगा!

Last Updated:
Aaj Ka Rashifal: आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए मिला जुला जाने वाला है. आज अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना है, मन थोड़ा उलझन में रहेगा.ऐसे में ध्यान साधना कारगर साबित होगा. कुछ जगहों पर अच्छा योग दिखाई दे रहा…और पढ़ें

Singh Rashifal 15 March – अपने गुस्से पर करें कंट्रोल मन रहेगा बेचैन, इन मामलों
हाइलाइट्स
- आज सिंह राशि के जातकों को गुस्से पर कंट्रोल रखना है.
- स्वास्थ्य के लिहाज से सतर्क रहें, बाहर का खाना न खाएं.
- आर्थिक स्थिति में उधार देने से बचें, निवेश से परहेज करें.
रांची. ग्रहों की चाल पल-पल बदलती है ऐसे में आज ग्रहों की चाल सिंह राशि के जातकों को थोड़ा गुस्सा दिला सकती है. साथ ही, मन को भी बेचैन कर सकती है. ऐसे में आज जातकों को थोड़ा संभल कर रहने की जरूरत है. आईए जानते हैं, रांची के ज्योतिष आचार्य से की आज का दिन और और सब मामलों में कैसा जाने वाला है और कहां सतर्कता बरतनी है.
ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 को बताया, आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए मिला जुला जाने वाला है. आज अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना है, मन थोड़ा उलझन में रहेगा. ऐसे में ध्यान साधना कारगर साबित होगा.
जाने कैसा रहेगा दिन
• करियर
करियर के लिहाज से आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. लेकिन दिमाग में थोड़ा उलझन रहेगा. ऐसे में किसी से उलझने से आज बचे, कोई आपको उकसा सकता है. लेकिन आपको गुस्सा नहीं करना है. जितना सब्र करेंगे उतना अच्छा दिन जाएगा. थोड़ा शांत रहे व अपने गुस्से को थोड़ा कंट्रोल करके रखें.
• लव लाइफ
लव लाइफ के मामले में आज का दिन अच्छा रहेगा. घर में एक आनंदपूर्व व खुशहाल माहौल रहेगा. जिससे मन घर में प्रसन्न रहेगा. घर के पूरे परिवार मिलजुल कर रहेंगे और एक साथ बैठकर क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे. पत्नी या पार्टनर के साथ भी तालमेल बैठाकर चलेंगे.
• स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन थोड़ा सतर्क होकर रहना है. बाहर का कोशिश करें ना खाए क्योंकि इन्फेक्शन जैसी स्थिति देखी जा सकती है. ऐसे में सेहत का ख्याल रखे व घर का ही खाना खाये. ठंडी चीजों का सेवन न करें और जिनको हड्डी की समस्या है वह दही या फिर फ्रिज से निकली हुई चीज भूलकर भी ना खाये.
• आर्थिक स्थिति
आर्थिक स्थिति तो फिलहाल ऊपर नीचे देखने को मिलेगी. भूलकर भी किसी को इस समय उधर ना दें. क्योंकि, वापस पैसे नहीं मिलने वाले. वहीं, फिलहाल, कहीं पर इन्वेस्टमेंट ना करें थोड़े दिन रुक जाएं. क्योंकि, अगर आप अभी इन्वेस्टमेंट करते हैं तो सारा पैसा डूब सकता है व धन हानि का योग दिखने को मिल रहा है.
• शिक्षा
शिक्षा के लिहाज से आज का दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव बना रहेगा. मन बेचैन व मन परेशान रहेगा. चंद्रमा की स्थिति थोड़ा चंचलता ला रही है. ऐसे में रूटीन बनाकर पढ़ाई करें और थोड़ा ध्यान करें. इससे आपको जबरदस्त लाभ मिलेगा. पढ़ाई के पहले 10 मिनट ध्यान कर ले.
Ranchi,Jharkhand
March 15, 2025, 02:31 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
