17 मार्च का दिन क्यों है विशाल मेगा मार्ट के शेयरधारकों के लिए खास?

Last Updated:
विशाल मेगा मार्ट के शेयरों का लॉक-इन पीरियड 17 मार्च को खत्म हो रहा है, जिससे 15.38 करोड़ शेयर बाजार में उपलब्ध होंगे. इससे शेयर की चाल प्रभावित हो सकती है. निवेशकों को जल्दबाजी में फैसले लेने के बजाय बाजार की …और पढ़ें

विशाल मेगा मार्ट के शेयर उसके आईपीओ प्राइस से ऊपर चल रहा है.
हाइलाइट्स
- विशाल मेगा मार्ट के शेयरों का लॉक-इन पीरियड 17 मार्च को खत्म होगा.
- 15.38 करोड़ शेयर बाजार में उपलब्ध होंगे, शेयर की चाल प्रभावित हो सकती है.
- विशेषज्ञों के अनुसार, निवेशकों को जल्दबाजी में फैसला नहीं लेना चाहिए.
नई दिल्ली. रिटेल चेन ऑपरेटर विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में अगले हफ्ते हलचल देखने को मिल सकती है. 17 मार्च, सोमवार को कंपनी के शेयरों का तीन महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है. इस दौरान, 15.38 करोड़ शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे, जो कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 3% है. हालांकि, यह जरूरी नहीं कि ये सभी शेयर बाजार में बिक जाएं, लेकिन एक्स्ट्रा लिक्विडिटी के कारण शेयर की चाल प्रभावित हो सकती है.
दिसंबर तिमाही के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय म्यूचुअल फंड्स ने विशाल मेगा मार्ट में 8.66% हिस्सेदारी बना रखी है, जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) कंपनी में 6.58% हिस्सेदारी रखते हैं. इसके अलावा, 9.13 लाख छोटे निवेशक (जिनके पास ₹2 लाख से कम की होल्डिंग है) कंपनी में 4.52% हिस्सेदारी रखते हैं.
ये भी पढ़ें- गोल्ड या स्टॉक, अगले 3 साल में कौन देगा सबसे तगड़ा रिटर्न, मिल गया जवाब?
शेयर में उतार-चढ़ाव जारी
विशाल मेगा मार्ट का स्टॉक IPO प्राइस ₹79 से 25% ऊपर है, लेकिन हाल ही में इसमें गिरावट आई है. गुरुवार को यह ₹99.95 पर बंद हुआ, जो कि इसके लिस्टिंग प्राइस ₹104 से भी नीचे है. स्टॉक ने लिस्टिंग के बाद ₹126.87 का हाई बनाया था, लेकिन तब से इसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.
लॉक-इन खत्म होने के बाद क्या होगा?
विशेषज्ञों का मानना है कि जब लॉक-इन पीरियड खत्म होता है, तो कुछ बड़े निवेशक मुनाफावसूली कर सकते हैं, जिससे स्टॉक में दबाव आ सकता है. हालांकि, मजबूत डिमांड की स्थिति में शेयर स्थिर भी रह सकता है.
यदि निवेशक इसे लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करते हैं, तो स्टॉक में स्थिरता रह सकती है.
यदि बड़ी मात्रा में शेयर बिकते हैं, तो शॉर्ट टर्म में दबाव आ सकता है.
बाजार की चाल और निवेशकों की प्रतिक्रिया तय करेगी कि स्टॉक की दिशा आगे कैसी होगी.
निवेशकों को क्या करना चाहिए?
विशेषज्ञों के अनुसार, जिन निवेशकों ने लॉन्ग टर्म के नजरिए से इसमें पैसा लगाया है, उन्हें जल्दबाजी में फैसला नहीं लेना चाहिए. लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद आने वाले कुछ सत्रों में स्टॉक में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. यदि स्टॉक दबाव में आता है, तो निवेशकों के लिए एक अच्छे वैल्यूएशन पर खरीदारी का मौका बन सकता है. कुल मिलाकर, विशाल मेगा मार्ट का शेयर अब एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है. निवेशकों को जल्दबाजी में फैसले लेने के बजाय बाजार की चाल को समझना चाहिए और फंडामेंटल्स के आधार पर ही निवेश रणनीति बनानी चाहिए.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
New Delhi,Delhi
March 15, 2025, 03:01 IST
