17 मार्च से इन 3 राशि वालों पर मेहरबान होंगे शुक्र ग्रह, जीवन में आएगा बदलाव

Last Updated:
होली के 2 दिन बाद यानी 17 मार्च को मिथुन, तुला और कर्क राशियों पर शुक्र ग्रह मेहरबान होंगे. इन राशियों के जातकों को धन दौलत, प्रमोशन और सुख-सुविधाएं मिलेंगी. जीवन की परेशानियां दूर होंगी और लव लाइफ बेहतर होगी.

होली से 2 दिन बाद यानी 17 मार्च से इन राशियों पर मेहरबान होंगे शुक्र ग्रह.
हाइलाइट्स
- 17 मार्च से मिथुन, तुला, कर्क राशि पर शुक्र ग्रह मेहरबान होंगे.
- इन राशियों के जातकों को धन दौलत की वर्षा होगी.
- प्रमोशन, आर्थिक समस्याएं और कार्य में रुकावटें दूर होंगी.
Venus will be kind to these zodiac signs: आज देश भर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. एक दो राज्य में कल यानी 15 मार्च को होली मनाई जाएगी. होली का त्योहार आपके जीवन में खुशियां लेकर आता है. लोग एक-दूसरे के ऊपर लाल, पीला, नीला, गुलाबी, हरा रंग का रंग-गुलाल लगाते हैं. सारा दिन झूमते हैं, मस्ती करते हैं. हिंदू धर्म में होली का त्योहार बेहद ही पावन, खास और महत्वपूर्ण फेस्टिवल है. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह की पूर्णिमा को होली मनाया जाता है. क्या आपको पता है कि होली के बाद भी कुछ राशि वालों को काफी लाभ होने वाला है? चलिए जानते हैं कौन से हैं वे खुशनसीब राशि के जातक.
इन राशियों पर मेहरबान होंगे शुक्र ग्रह
एस्ट्रोलॉजर आचार्य रंजना कहती हैं कि होली का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ आपने मनाया. क्या आप जानते हैं कि आपमें से कुछ राशि वालों के लिए ये खुशी की घड़ी अभी खत्म नहीं होने वाली है. कुछ राशियों के जातक पर शुक्र ग्रह मेहरबान होने वाले हैं. होली के दो दिन बाद यानी 17 मार्च को चंद्र ग्रह तुला राशि में प्रवेश करने वाले हैं. जब वे तुला राशि में प्रवेश कर रहे हैं तो शुक्र ग्रह के साथ उनकी युति बन जाएगी. शुक्र को लग्जरी प्लैनेंट माना जाता है. शुक्र जीवन में लग्जरी, सुख-सुविधा, आराम लाता है. इसकी वजह से कुछ राशि के जातकों के जीवन में पॉजिटिव बदलाव आने वाला है.
शुक्र इन तीन राशियों पर होंगे मेहरबान
जिन लोगों का प्रमोशन नहीं हो रहा है, जिन्हें आर्थिक परेशानी है, कार्य में रुकावटें आ रही हैं, उन्नति के रास्ते बंद हैं, तो इन तीनों राशि वालों के 17 मार्च से दिन बदलने वाले हैं. ये राशियां हैं मिथुन राशि, तुला राशि और कर्क राशि. इन तीन राशि के जातकों का 17 मार्च से उत्तम समय शुरू होने वाला है. इनके जीवन में शुक्र ग्रह धन दौलत की वर्षा करेंगे. हर कार्य आसान होगा. इनकी लव लाइफ बेहतर होगी. जीवन की सभी परेशानियां दूर होंगी. धन आने के बंद रास्ते खुल सकते हैं.
March 14, 2025, 23:06 IST
