Trending

कहां गायब हो गया पाकिस्तानी प्लेन का पहिया?पायलट ने ATC को दी खबर, तो उड़े होश

Last Updated:

Pakistan Airlines News: अधिकारी ने कहा, “ऐसा लगता है कि जब विमान ने उड़ान भरी थी तब उसका एक पिछला पहिया जर्जर हालत में था.” पीआईए के प्रवक्ता ने कहा कि उड़ान संख्या पीके-306 निर्धारित समय के अनुसार “सुगमतापूर्व…और पढ़ें

कहां गायब हो गया पाकिस्तानी प्लेन का पहिया?पायलट ने ATC को दी खबर, तो उड़े होश

कराची हवाई अड्डे पर पीआईए एयरबस का पहिया पाया गया है.

हाइलाइट्स

  • पाकिस्तानी विमान का पहिया उड़ान के दौरान गायब हुआ.
  • लाहौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी सेवाएं तैनात की गईं.
  • विमान सुरक्षित रूप से लैंड हुआ, जांच जारी.

लाहौर. पाकिस्तान एक ऐसा देश बन गया है जहां कब क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता. यदि कोई बड़ा हादसा हो जाए तो पाकिस्तान की आदत बन गई है उसका आरोपी पड़ोसी देशों पर थोप देना. कभी वहां ट्रेन हाईजैक हो जाती है कभी सेना मुख्यालय में घुसकर फौजियों को मार दिया जाता है और इस बार वहां गायब हुआ है उड़ते हवाई जहाज का पहिया. जिसके चलते बिना एक पहिए के ही हवाई जहाज को उतारना पड़ा. जी हां मामला पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की कराची से आ रही फ्लाइट संख्या पीके 306 का है.

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की यह फ्लाइट गुरुवार की देर शाम कराची एयरपोर्ट से लाहौर एयरपोर्ट के लिए उड़ी. लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट लैंडिंग के पहले पायलट ने एयर कंट्रोल को जानकारी दी कि उसे हवाई जहाज के सारे पहिए काम करते नहीं लग रहे हैं. पायलट की सूचना के आधार पर लाहौर हवाई अड्डे पर अलर्ट जारी कर दिया गया. आनन-फानन में इमरजेंसी सेवाएं वहां तैनात कर दी गई. जहाज जब किसी तरह से सकुशल उतर गया तो उसकी जांच शुरू की गई. पता चला कि जहाज का एक पहिया ही गायब था. यह जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपनी जांच शुरू कर दी की आखिर यह पहिया किन हालातों में कहां गायब हुआ.

लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने इस बात की सूचना तुरंत कराची एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी. जहां से जांच के बाद बताया गया कि कराची से उड़ान भरने के समय विमान के सभी पहिए सही सलामत थे. जब उन्हें बताया गया तो पहिया हवाई जहाज से गायब कैसे हो गया. उसके बाद फिर जांच हुई तो टायर शॉप का एक हिस्सा बाद में कराची हवाई अड्डे पर ही पाया गया. पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने आरंभिक बयान में कहा कि यह घटना कराची के रनवे पर हुई होगी.

पीआईए के प्रवक्ता ने कहा कि हालांकि अंतिम रिपोर्ट से सटीक कारण का पता चलेगा, लेकिन प्रारंभिक आकलन से पता चलता है कि गायब पहिये का कारण रनवे की खराबी या अन्य कोई बाहरी कारक हो सकता है. हालाँकि, विमान के डिजाइन ने यह सुनिश्चित किया कि लैंडिंग सुरक्षित और सुचारू रहे. विमानन सुरक्षा अधिकारियों ने भी घटना की औपचारिक जांच शुरू कर दी है.

पीआईए के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि विमान कराची से ‘गायब पहिये’ के साथ उड़ा था या उड़ान भरते समय यह (पहिया) अलग होकर गिर गया था. उन्होंने कहा कि पहिये के कुछ हिस्से कराची हवाई अड्डे पर पाए गए. अधिकारी ने कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि जब विमान ने उड़ान भरी थी तब उसका एक पिछला पहिया जर्जर हालत में था.”

पीआईए के प्रवक्ता ने कहा कि उड़ान संख्या पीके-306 निर्धारित समय के अनुसार “सुगमतापूर्वक एवं बिना किसी हादसे की उतरी”. उन्होंने कहा, “यात्री निर्धारित रूप से विमान से उतरे. विमान के कैप्टन द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान पता चला कि मुख्य लैंडिंग गियर (पीछे) पर लगे छह पहियों में से एक गायब है.”

homeworld

कहां गायब हो गया पाकिस्तानी प्लेन का पहिया?पायलट ने ATC को दी खबर, तो उड़े होश

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन